बिहारशरीफ : सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में भरती चार मरीजों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. रेफर होने वालों मरीजों में सबनम परवीण ,नवीशा खातून,रिंकू देवी व कर्ण कुमार शामिल हैं. इसके अलावा दो मरीजों की चिकित्सा डेंगू वार्ड में की जा रही है. सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में कुल चौदह बेड लगे हैं
. मालूम हो कि इन दिनों जिले के विभिन्न प्रखंडों से डेंगू व चिकिनगुनिया के मरीज प्रतिवेदित हो रहे हैं. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड की व्यवस्था की गयी है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि इस वार्ड में भरती होने वाले मरीजों की चिकित्सा के लिए डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी प्रतिनियुक्त हैं. साथ ही वार्ड में पर्याप्त रूप से जीवनरक्षक दवा उपलब्ध हैं.