खोदावंदपुर : मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह के नेतृत्व में समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियाें की टीम ने मंगलवार को पंचायत अधीनस्थ विभिन्न विद्यालयाें का औचक निरीक्षण किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेघौल, प्राथमिक दासटोला बिदुलिया, लक्ष्मीपुर व अमरसिंह स्थान मेघौल का उन्होंने अवलोकन किया. निरीक्षणोपरांत मुखिया श्री सिंह ने बताया कि एक शिक्षकीय प्रथिमिक विद्यालय अमर सिंह स्थान मेघौल की स्थित काफी नारकीय थी.
विद्यालय परिसर में जलजमाव होने के कारण स्कूली छात्र-छात्राएं गंदे वातावरण में पढ़ने को मजबूर हैं. वहां के ग्रामीण आक्रोशित थे. लोगों ने विद्यालय परिसर में जलजमाव खत्म करने के लिए पानी की निकासी के साथ-साथ मिट्टी भराई व विद्यालय में एक और शिक्षक की पदस्थापन की मांग की. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही विद्यालय परिसर में मिट्टी भराई का काम कर जलजमाव से मुक्त कर दिया जायेगा.
शिक्षक की मांग को लेकर उत्पन्न समस्या से उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय परिसर बुलाया.जहां बीइओ वैद्यनाथ प्रसाद ने पहुंच कर अविलंब एक शिक्षक देने का भरोसा ग्रामीणों को दिया. निरीक्षण के क्रम में उप मुखिया संदीप कुमार झा,वार्ड सदस्य राम प्रीत ठाकुर,रामेश्वर पासवान,अनीता देवी अमरेंद्र प्रसाद सिंह,विमलेश कुमार आदि मौजूद थे.