पुलिस छानबीन में जुटी
Advertisement
जगदंबा स्थान से सैकड़ों वर्ष पुरानी मूर्ति की चोरी
पुलिस छानबीन में जुटी बिहारशरीफ/नूरसराय : नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव स्थित जगदम्बा स्थान से काले पत्थर की बनी जगदम्बा जी सैकड़ों वर्ष पुरानी मूर्ति को रविवार की रात में चोरों ने चुरा लिया. मंदिर के पुजारी नवल किशोर पाठक ने बताया कि रविवार की देर रात तक मूर्ति मंदिर में थी. मगर सोमवार […]
बिहारशरीफ/नूरसराय : नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव स्थित जगदम्बा स्थान से काले पत्थर की बनी जगदम्बा जी सैकड़ों वर्ष पुरानी मूर्ति को रविवार की रात में चोरों ने चुरा लिया. मंदिर के पुजारी नवल किशोर पाठक ने बताया कि रविवार की देर रात तक मूर्ति मंदिर में थी. मगर सोमवार की सुबह जब मंदिर में आया तो मूर्ति गायब थी. मंदिर में कोई दरवाजा नहीं था और वह दिन रात खुला रहता था.
गांव से थोड़ी दूर होने का फायदा उठा कर चोरों ने काले पत्थर की इस कीमती मूर्ति को गायब कर दी. पुजारी ने बताया कि 1991 में इसी मंदिर से पंचमुखी महादेव की मूर्ति चोरी कर ली थी. जगदंबा मां की चोरी गयी मूर्ति की लंबाई तीन फुट थी. घटना की सूचना मिलने पर नूरसराय थानाध्यक्ष कमलजीत दलबल के साथ जगदंबा स्थान पहुंच कर मामले की छानबीन की. गांव के बुजुर्ग लाला रजक ने पुलिस को बताया कि मां जगदंबा की सिर कटी मूर्ति अरसे से इसी स्थान पर विशाल पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित की. लगभग 40 वर्ष पूर्व गांव के ही एतवारी सिंह द्वारा इसकी स्थापना की गयी थी. पास के तालाब को दिखाते हुए ग्रामीण ने बताया कि कुड़वा तालाब में रुकमिनी माता स्थान करने के बाद यहां पूजा अर्चना किया करती थी. पुरातत्व विभाग द्वारा यहां खुदाई की गई थी.
खुदाई में प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय में लगी ईंट व पुराने ध्वस्त मंदिर की ईंट एक ही प्रकार की है. दो वर्ष पूर्व भी मूर्ति चोरी करने का प्रयास किया गया था. ग्रामीण बबलू सिंह ने बताया कि 25 वर्ष पूर्व ठाकुरबाड़ी से राम लला की मूर्ति चोरी हो गई थी. जिसका आज तक पता नहीं चल पाया है. थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि इस मूर्ति चोरी के पीछे मूर्ति तस्कारों के हाथ होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मूर्ति की बरामगदी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement