29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकाइन नदी के जल स्तर में वृद्धि, परेशानी बढ़ी

पानी बढ़ने के बाद प्रशासनिक तंत्र सतर्क हिलसा : बुधवार की सुबह से एक बार फिर लोकाइन नदी में तीव्र गति से हो रही जलस्तर में वृद्धि से हिलसा व करायपरशुराय प्रखंड के दर्जनों बाढ़ग्रस्त गांव के लोगों को चिंता सताने लगा है. बताया जाता है कि तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलधार वर्षा […]

पानी बढ़ने के बाद प्रशासनिक तंत्र सतर्क

हिलसा : बुधवार की सुबह से एक बार फिर लोकाइन नदी में तीव्र गति से हो रही जलस्तर में वृद्धि से हिलसा व करायपरशुराय प्रखंड के दर्जनों बाढ़ग्रस्त गांव के लोगों को चिंता सताने लगा है. बताया जाता है कि तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलधार वर्षा के बाद लोकाइन नदी में भी जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. जहां हिलसा व करायपरशुराय प्रखंड के प्रभावित दर्जनों गांव के लोगों में हड़कंप मच गया है. नदी में तेज धारा के कारण तटबंधों के मिट्टी का कटाव हो रहा है.
तटबंधों के मिट्टी कटाव से लग रहा है इस बार फिर कई खाड़ होने की संभावना है. अगर प्रशासन अर्ल्ट नहीं रही तो दोनों प्रखंड में एक बार फिर बाढ़ ने तबाही ला सकता है. पूर्व में आये लोकाइन नदी में उफान ने तटबंधों में दर्जनों से अधिक जगहों पर खाड़ कर कई गांव को अपने चपेट में ले लिया था.
बाढ़ प्रभावित लोग अपने घर मकान को त्याग कर सड़क व शिविर कैंप में गुजारा करने पर मजबूर थे. इधर चार दिन पूर्व में नदी में जलस्तर कमने व गांव से पानी निकलने के बाद लोग अपने अपने घरों को सवारने में जुटे ही थे कि बुधवार कि सुबह फिर लोकाइन नदी आफत की निशान बढ़ते ही लोगों को चिंता सताने लगा. लोग सुरक्षित स्थान पर जाने लगे है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रात भर जगा कर बाढ़ की स्थिती पर निगरानी रखेंगे. बाढ़ का स्थिति ज्यादा भयावह होने पर हम सभी की गांव घर छोड़ कर सुरक्षित स्थान पकड़ लेंगे. गांव के लोगों ने बताया कि जिस तरह से लोकाइन नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. पूर्ण आशंका है कि गांव में पानी घुसेगा. हालांकि पूर्व में बाढ़ से हुए कई जगहों पर खाड़ को प्रशासन द्वारा भराई व मरम्मत करा दिया गया है. साथ ही बाढ़ की स्थिति पर प्रशासन की नजर बनी हुई है. करायपरशुराय प्रखंड विकास पदाधिकारी पे्रम राज ने बताया कि नदी में थोड़ी जलस्तर में वृद्धि हुई है, उसे किसी प्रकार के घबराने की बात नहीं है. फिर भी प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए हर समय अर्ल्ट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें