बिहारशरीफ : किसानों अपने खेतों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार ही उर्वरकों का प्रयोग करें. उर्वरा शक्ति को संतुलित बनाये रखने के उद्देश्य से ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया है. यह कार्ड किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी है.
Advertisement
मृदा कार्ड के अनुसार ही खेतों में प्रयोग करें उर्वरक
बिहारशरीफ : किसानों अपने खेतों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार ही उर्वरकों का प्रयोग करें. उर्वरा शक्ति को संतुलित बनाये रखने के उद्देश्य से ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया है. यह कार्ड किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी है. सोमवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर अवस्थित आत्मा सभागार में जिलास्तरीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड […]
सोमवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर अवस्थित आत्मा सभागार में जिलास्तरीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह बातें जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहीं. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ बिहारशरीफ प्रखंड प्रमुख सोनी देवी,उपप्रमुख इंदु वाला ,जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार व आत्मा परियोजना निदेशक मो इस्माइल ने संयुक्त रूप से किया.
जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि किसानों को कृषि के क्षेत्र में अव्वल बनाने के लिए विभाग पूरी तरह से प्रयत्नशील है. मिट्टी की उर्वरा शक्ति की पहचान के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाये जा रहे हैं. जितने किसानों को कार्ड बनाये गये हैं, उन्हें कार्ड उपलब्ध कराये जा रहे हैं. जिला स्तरीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में हर प्रखंड के पांच-पांच चयनित किसानों को शामिल किया गया.
इन्हें मृदा कार्ड के उपयोग के बारे में प्रशिक्षित किया गया. ताकि इसी कार्ड के आधार पर किसान लोग अपने -अपने खेतों में उर्वरक डाल सकेंगे. आत्मा के परियोजना निदेशक मो इस्माइल ने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में कुल एक सौ किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये. साथ ही, हर प्रखंड मुख्यालय में शिविर आयोजित कर करीब साढ़े तीन हजार किसानों के बीच स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये. आने वाले एक साल के दौरान जिले में मिट्टी जांच कर किसानों को कार्ड उपलब्ध करा दिये जाएंगे. तकनीकी पदाधिकारी धनंजय कुमार ने कहा कि किसानों को उपलब्ध कराये जा रहे कार्ड में मिट्टी की उर्वरा शक्ति समेत सभी आवश्यक तत्वों की उपलब्धता वर्णित है. किसान इसी के अनरूप खेती करें. यह कार्ड बहुत ही उपयोगी है. किसानों के बीच तैयार कार्ड वितरण करने का कार्य आगे भी जारी रहेगा. मिट्टी जांच प्रयोगशाला पदाधिकारी विनय कुमार ने भी इसकी उपयोगियता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विभाग की कोशिश है कि सभी किसानों के खेतों की मिट्टी जांच कर स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement