बिहारशरीफ : जिले के शिक्षित बेरोजगारों का आकड़ा संग्रह करने वाला जिला नियोजनालय कार्यालय का इंटरनेट विगत सात माह से खराब है. नतीजा शिक्षित बेरोजगार युवाओं का निबंधन व नवीनीकरण कई माह से नहीं हो पा रहा है. निबंधन व नवीनीकरण नहीं होने से बेरोजगार युवाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. निबंधन व रेयुअल कराने के लिए प्रतिदिन दर्जनों युवा कार्यालय की चक्कर लगा रहे है.
जिले के बेरोजगारों को डाटा संग्रह करने वाला इस कार्यालय कि स्थिति एक दो माह से नहीं बल्कि सात माह से यही बनी है. बताया जाता है कि विभाग की लापरवाही के कारण बेरोजगार युवाओं की मुश्किले और बढ़ रहा है. जनवरी माह में पीएचईडी की विभाग द्वारा पेयजल जलापूर्ति पाइप बिछाने के दौरान नियोजनालय कार्यालय के केबुल कट गया था. जिसे आज तक ठीक नहीं किया गया. विभाग द्वारा दूरसंचार विभाग को लिखा भी गया था. बावजूद कदम नहीं उठाया. जिला निबंधन पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि पेयजल जलापूर्ति पाइप बिछाने के दौरान केबुल कट जाने से इंटरनेट खराब है.