13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दर्जन से अधिक धंधेबाज रडार पर

अभियान. अवैध शराब के खिलाफ मुहिम तेज, धंधेबाजों में पूर्व लाइसेंसी भी शामिल अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए जिला प्रशासन के साथ राज्य की खूफिया तंत्र भी पूरी तरह सक्रिय है. राज्य मुख्यालय सतर पर अवैध शराब के निर्माणकर्ताओं,विक्रेताओं,भंडारकों, कारोबारियों व दलालों की सूची विशेष शाखा के माध्यम से तैयार […]

अभियान. अवैध शराब के खिलाफ मुहिम तेज, धंधेबाजों में पूर्व लाइसेंसी भी शामिल

अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए जिला प्रशासन के साथ राज्य की खूफिया तंत्र भी पूरी तरह सक्रिय है. राज्य मुख्यालय सतर पर अवैध शराब के निर्माणकर्ताओं,विक्रेताओं,भंडारकों, कारोबारियों व दलालों की सूची विशेष शाखा के माध्यम से तैयार कर जिला प्रशासन को उपलब्ध करायी गयी है. इस सूची में शामिल स्थानों एवं व्यक्तियों पर जिला प्रशासन के साथ विशेष शाखा की स्थानीय इकाई की पैनी नजर है.
बिहारशरीफ : जिले में शराबबंदी को पूरी तरह लागू करने के लिए जिला प्रशासन कई मोरचे पर काम कर रही है. इस कार्य में सरकारी खुफिया तंत्र के अधिकारी भी पूरी तरह सक्रिय हैं. जिले में विशेष शाखा द्वारा सात दर्जन से अधिक अवैध शराब व्यवसाय से जुड़े लोगों को चिह्नित कर उसकी सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करायी गयी है. इस सूची में अवैध शराब के निर्माताओं के साथ विक्रेताओं,भंडारकों व दलालों के नाम भी शामिल है.
इसके अलावा वैसे गांवों को भी चिह्नित किया गया है, जो अवैध शराब व्यवसाय से पूर्व से जुड़े रहे हैं. वहीं विशेश शाखा ने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक वैसे पूर्व अनुज्ञप्तिधारियों को भी चिह्नित किया है, जो शराबबंदी के बावजूद अवैध ढंग से इस कारोबार में संलिप्त रह सकते हैं. जिला प्रशासन उत्पाद व पुलिस विभाग के माध्यम से चिह्नित लोगों पर नजर रखने का काम कर रही है. वैसे लोगों के प्रत्येक गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है.
हाइवे व सीमावर्ती क्षेत्रों की निगरानी सख्त:
जिले के सभी नेशनल व स्टेट हाइवे को अवैध शराब कारोबार के लिए वल्नरेवल खेत्र मान कर उस पर सख्त निगरानी की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए हाइवे से गुजरने वाले वाहनों की सख्त तलाशी ली जा रही है, ताकि पड़ोसी राज्यों से शराब की आपूर्ति जिले में नहीं हो सके. जिले के 18 स्थानों पर चेकपोस्ट निर्माण के लिए स्थल का चयन किकया गया है, जहां 24 घंटे गुजरने वाले वाहनों पर निगरानी की जानी है. जिले में अब तक बरामद ज्यादातर शराब झारखंड, पश्चिम बंगाल निर्मित पाये गये हैं. सीमित मात्रा में हरियाणा व यूपी निर्मित शराब भी जब्त की गयी है. इसे देखते हुए पश्चिम बंगाल, झारखंड एवं यूपी की ओर से आने वचाली ट्रेन एवं वाहनों पर नजर रखी जा रही है.
‘‘अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण नियंत्रण को लेकर विशेष शाखा द्वारा संदिग्ध लोगों एवं स्थानों को चिन्हित किया गया है. वैसे चिन्हित लोगों एवं स्थानों की निगरानी की जा रही है तथा सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जा रही है.
यहां है शराब का अवैध भंडारण:
सारे थाना अंतर्गत चकधी, मकसूदपुर, गिलानी, केनार कलां, इस्लामपुर थानान्तर्गत खटोलना बिगहा, मुर्गियाचक, गुड़रू, धमौली, नवगढ़, कजियाना, फजीलापुर, बड़डीहा, कोरमा बिगहा, सोहजना, बूढ़ा नगर, मेढ़ी जैतीपुर आदि
शराब व्यापारियों के मुख्य सिंडिकेट का ब्योरा:
रितुराज, नाहूब, थाना राजगीर, देवेंद्र प्रसाद, वेना, थाना वेना, रंजीत कुमार, पटेल नगर थाना सोहसराय, राजीव कुमार सिंह, करमपुर, थाना गिरियक, अजुर्न प्रसाद, किलापर, थाना बिहारशरीफ, रंजय कुमार, थाना नगरनौसा, अरविंद प्रसाद,मकनपुर, थाना नूरसराय, अभिषेक कुमार,थाना दीपनगर, रामबाबू, मेन रोड डाकबंगला के पास, थाना हिलसा, अशोक कुमार, तीना लोदीपुर, थाना चंडी, वीरेंद्र प्रसाद, चंदौरा, थाना बेना, रविकुमार, मिल्की, थाना विक्रम, रंजीत कुमार, पटेल नगर, थाना सोहसराय, देशी शराब दुकान संख्या 05, जितेंद्र साव, हील क्वीन के बगल में थाना राजगीर, देशी शराब दुकान संख्या 16 संतोष कुमार, राजगीर बस स्टैंड, देशी शराब दुकान संख्या 14, नवीन कुमार राजगीर बस स्टैंड देशी शराब दुकान संख्या 05, संजय कुमार राजगीर बाजार, देशी शराब दुकान संख्या 09, गणेश प्रसाद हनुमान चैक राजगीर, देशी शराब दुकान संख्या 02, संतोष कुमार चैक गिरियक रोड, देशी शराब दुकान संख्या 06, विमलेश,चैक गिरियक रोड, देशी शराब दुकान संख्या 01, संजय कुमार, बसंत बिहार होटली के नीचे देशी शराब दुकान मुजफ्फरपुर, संजय कुमार, थाना राजगीर, देशी शराब दुकान संख्या 10, संजय कुमार, कुशवाहा पेट्रोल पंप के सामने देशी शराब दुकान संख्या 02, विंदेश्वर राउत, भूई मोड़, थाना सिलाव, देशी शराब दुकान संख्या 05, शिवशंकर सिंह, भूई मोड़, देशी शराब दुकान संख्या 01, विन्देश्वर राउत, सिलाव बाजार, देशी शराब दुकान संख्या 04, प्रवीण कुमार, सिलाव बाजार, देशी शराब दुकान संख्या 03, ललित कुमार, सिलाव बस स्टैंड, देशी शराब दुकान संख्या 06, शिवशंकर सिंह, बड़ाकर रोड, सभी थाना सिलाव, देशी शराब दुकान संख्या 79, नवीन कुमार, कपड़िया मोड़, थाना नलंदा, देशी शराब दुकान संख्या 80 संतोष कुमार नालंदा, विदेशी शराब दुकान रंजीत कुमार, दुर्गा मंदिर के सामने मयूर बियर बार, बिहार रोड राजगीर थाना, गणुश कुमार, राजगीर बाजार, थाना राजगी, संजय कुमार, हनुमान चैक, राजगीर थाना, नवीन कुमार, अनुमंडल अस्पताल राजगीर के सामने, रंजीत कुमार, बसंत बिहार होटल के नीचे थाना राजगीर, संजय कुमार, सिलाव बाजारव थाना सिलाव, प्रवीण कुमार सिलाव बस स्टैंड, थाना सिलाव, ललित कुमार, सिलाव बाजार, थना सिलाव, बालाजी, कपड़िया मोड़ नालंदा थाना, नवीन कुमार, नालंदा बाजार थाना नालंदा, मुकेश कुमार, बेन बाजार थाना बेन, सुधा कुश, छविलाल बाजार थाना दविलाल, ऋतुराज, अवैध, रीकांत सिंह, भोरेलाल सिंह दोनो पिता सिद्धो सिंह, साकिन बकसु थाना राजगीर, रूपेश सिंह, पिता यनुदनंदन सिंह, साकिन चंडी थाना सिलाव, सिया चैधरी, साकिन चंडी, कालीचरण चैधरी साकिन चंडी, रामरतन सिंह, पिता स्व. रामाश्रय सिंह, साकिन ललितपुर, थाना राजगीर, विपिन सिंह, पिता बच्चु सिंह, साकिन ललितपुर, थाना राजगीर.
बिचौलियों/दलाल का पूरा ब्योरा व अपराध शैली:
रामरतन सिंह, ललितपुर, थाना राजगी, विपिन सिंह,ललितपुर, थाना राजगीर
चेकपोस्ट की कार्य योजना पर्यापत है या नहीं, अतिरिक्त चेकपोस्ट की आवश्यकता:
जिले के 18 जगहों पर चेक पोसट निर्माण करने के लिए स्थल का चयन किया गया है. चेकपोस्टों की निर्माण की संबंधी तैयारी की जा रही है, जो कुछ समय बाद सुचारू रूप से कार्य करना शुरू हो जायेगा तथा बाल गंगा राजगीर में चेकपोस्ट बनायी गयी है.
शराब का अवैध निर्माण विधानसभा वार
बिहारशरीफ विस क्षेत्र:
अर्जुन चैधरी, मघड़ा
संतोष चौधरी, मघड़ा
बबलू पासवान, नवीनगर
पिंटु कुमार, महानंदपुर
मनोज सिंह, तुंगी
विजय कुमार, सोहसराय
इस्लामपुर विस क्षेत्र:
उपेंद्र बिंद, खटोलना बिगहा
संजीव कुमार, महाराणा प्रताप नगर
वीरेन्द्र चैधरी, बुद्धा नगर
संजय प्रसाद, मुर्गियाचक
दिनेश कुमार, गड़रू
सूचित राउत, साकिन खरजमा
गणेश चैधरी, धमौली
राजीव कुमार, नवगढ़
राजेंद्र चौधरी,काजी चाना
अवधेश प्रसाद, जैतिया
मनोज पासवान उर्फ रूखी पासवान, इच्होस
गोरख केवट, मेढ़ी
उमेश पासवान उर्फ बाबा, बूढ़ा नगर
अनिल कुमार, पटेल नगर
धर्मेंद्र चौधरी, जैतीपुर
वीरेन्द्र राम, खरजमा
मनोज चौधरी, बकौड़
गुड्डू बिंद, कोरामा बिगहा
गुड्डू कुमार, फजिला
सुनील राम, कैलाशपुरी
जलील मांझी, सोहजना
संदीप कुमार, बरडीह
शंभू मांझी,बड़गांव
संजीवन रविदास, जिलापुर
जानकी मांझी, बड़ी पैठना
जीतन मांझी, सोहजना
मुन्ना चौधरी, जैतीपुर,
टुनटुन रविदास, केवाली
श्यामदेव यादव, करमु बिगहा,
सीताराम चौधरी, अंकुरीपर
नरेश चैधरी, बरदाहा
महेश चौधरी, बरदाहा
सुरेश मांझी, बौरीडीह
बिट्टू कुमार, पनहर
प्रमोद कुमार, केवई
दिलीप सिंह, महमूदा
अखिलेश सिंह, महमूदा
पिंटू साव उर्फ मुकेश कुमार,अर्जुन सेरथुआ
ननटु चैधरी की पत्नी बरदाहा
कांति देवी, पनहर
गनौरी मांझी,केवाली
छोटे पासवान,केवई
रजत साह, केवई
सिद्धेश्वर मांझी, रसुली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें