17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ राहत के वितरण में सुस्ती

किसानों की हालत बेहाल कहीं खुशी, कहीं गम एकंगरसराय : एकंगरसराय के पि›मी इलाके के कई पंचायत के दर्जनों गांवों के किसान फल्गु में आयी बाढ़ की पानी से हाय-तौबा मचा रहे हैं. वहीं किसानों के खेतों में लगे धान के फसल, सब्जी, मक्का के फसल, बाढ़ के पानी में डूब जाने के कारण बरबाद […]

किसानों की हालत बेहाल कहीं खुशी, कहीं गम
एकंगरसराय : एकंगरसराय के पि›मी इलाके के कई पंचायत के दर्जनों गांवों के किसान फल्गु में आयी बाढ़ की पानी से हाय-तौबा मचा रहे हैं. वहीं किसानों के खेतों में लगे धान के फसल, सब्जी, मक्का के फसल, बाढ़ के पानी में डूब जाने के कारण बरबाद हो गये. फल्गु नदी में तीन बार आयी बाढ़ की पानी से दर्जनों जगहों पर बड़े-बड़े खाड़ हो गये हैं.
सबसे ज्यादा प्रभावित मंडाछ,केशोपुर,सोनियावां,पंचायत के गोनाई बिगहा, फरकुसराय,लाला बिगहा,टांड़ पर,ढिकही पर,मठियापर, केशोपुर, मानसिंगपुर, लिबड़ी समेत दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया था, जिसमें माल-मवेशी की काफी क्षति हुई है. राहत के नाम पर खानापूर्ति बाढ़पीड़ितों के बीच एक दिन चूड़ा,गुड़ व प्लास्टिक कुछ लोगों के बीच बांटी गयी. पशुधन का चारा नहीं मिलने के कारण किसान पशुओं के चारा जुटाने के लिए अन्य गांवों का खाक छान रहे हैं. सरकार की ओर से पशुओं की चारा की कोई व्यवस्था नहीं करायी गयी.
पानी घटा,छोड़ गया तबाही का मंजर : बाढ़ग्रस्त इलाकों में पानी तेजी से घटा है, लेकिन गांव वालों के समक्ष कई समस्याएं छोड़ गया है. कई गांवों में जलजमाव व गंदगी कूड़े-कचरे का अंबार लगा है. इससे निकलने वाली दुर्गंध से कई प्रकार की बीमारी फैलने की आशंका है. स्वास्थ्य विभाग खानापूर्ति कर ड्यूटी पूरा कर लिया है.
खाड़ की भराई या खानापूर्ति :
बाढ़ग्रस्त इलाकों में कई जगहों पर खाड़ हो गया था, जिसमें सिंचाई विभाग द्वारा फरकु सराय, गोनाई बिगहा, केशोपुर में खाड़ को बोरा में मिट्टी भर कर आधे-अधूरे भरा गया है, जो तीसरी बार फल्गु नदी का जलस्तर बढ़ने से भरे खाड़ पानी में बह गया. एकंगरसराय के पूर्वी क्षेत्र के सैकड़ों गांव सुखाड़ की चपेट में है. कई गांव के खेतों में पानी के अभाव में बड़े-बड़े दरारें पड़ गयी है. किसान पानी के लिए आकाश की ओर टकटकी लगाये हुए हैं. पानी की संकट से किसान के बीच हाय-तौबा मची है.
आंधी पानी में गिरा कई पेड़
हरनौत. अचानक आयी आंधी और पानी ने प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर दर्जनों पेड़ व बिजली विभाग के पोल गिरने की सूचना है. तेलमर,वासनियावां, वस्ती में पोल गिर जाने व पोरई व द्वारिका बिगहा में विद्युत ताड़ पर पेड़ गिर जाने के चलते कई घंटा बिजली बाधित रही. कुछ जगह लाइन चालू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें