21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा खिलाने वाले गिरोह के शिकार हुए दो युवक

बेहोशी की हालत में बिहारशरीफ रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिले दोनों युवक बिहारशरीफ : नालंदा के दो युवक शुक्रवार को ट्रेनों पर चलने वाले नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो गये. नशा खिला कर गिरोह के सदस्यों ने दोनों युवकों के पास रहे बैग व नगद लूट कर फरार हो गये. स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर […]

बेहोशी की हालत में बिहारशरीफ रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिले दोनों युवक
बिहारशरीफ : नालंदा के दो युवक शुक्रवार को ट्रेनों पर चलने वाले नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो गये. नशा खिला कर गिरोह के सदस्यों ने दोनों युवकों के पास रहे बैग व नगद लूट कर फरार हो गये. स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से दोनों युवकों को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. इनमें से एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
दोनों युवक नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो गये. नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुए युवकों में बेन प्रखंड के एकसारा निवासी रामप्रवेश राय के पुत्र शत्रुध्न राम व पकरीसराय निवासी शिवनंदन पासवान का पुत्र मदन पासवान शामिल है.
दोनों घर से कमाने के लिए चेन्नई गये हुए थे. वहां से कमाई कर घर वापस लौटने के दौरान वे नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो गये. नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उनके पास रहे नकद व अन्य सामान से भरा बैग ले फरार हो गये.
जीआरपी थानाध्यक्ष कमलेश रजक ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह दोनों युवकों को बेहोशी की हालत देखा गया. शायद किसी ने दोनों युवकों को ट्रेन से उतार दिया होगा. उन्होंने बताया कि जिस वक्त बेहोशी के हालत में दोनों युवक मिले हैं, उसके पूर्व सारनाथ एक्सप्रेस यहां से गुजरती है दोनों युवकों को सदर अस्पताल में भरती करा कर उनके परिजनों को सूचना दे दी गयी है. सदर अस्पताल में एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, उसेे पटना रेफर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें