राजगीर : पर्यटन स्थल राजगीर के कुंड क्षेत्र स्थित होटल सनराईज में शनिवार के रात्री राजगीर थाना पुलिस ने छापेमारी कर शराब पीते हुए तीन लोगों सहित होटल संचालक को मौक बरदात से गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि सूर्य कुण्ड के पास अवस्थित होटल सनराईज में कुछ लोगों के द्वारा शराब पीने की सूचना मिली थी. जिसके लेकर छापेमारी कि गयी. जहां से रूम न. 101 शराब पीत हुये तीन लोगों को गिरफतार किया गया.
गिरफतार लोगों में होटल संचालक प्रवेन्द्र उपाध्याय पिम बंगाल पूर्वी मेदनीपुर के शिवकुमार दास व प्रवोद पहाड़ी शामिल है. गिरफ्तार लोगों के पास से कोलकता निर्मित ऑफिसर च्वाईस कि एक बोतल व रॉयल स्टैग की एक खाली बोतल भी बरामद किया. उन्होनें कहा कि बिहार शराब नियमावली 2016 के तहत इन लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अब यहां के अन्य होटलों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी.