36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

85 लोगों के बीच 205 लाख रुपये के ऋण बंटे

हिलसा. पंजाब नेशनल बैंक द्वारा शुक्रवार को ग्राहक संगोष्ठी समारोह का आयोजन बिहारी रोड स्थित सरयुग हॉल में की गयी. समारोह का उद्घाटन अंचल प्रबंधक संजीव शरण, बिहार-झारखंड के मंडल प्रमुख पी.के. कनौजिया, जिला प्रबंधक अरूण कुमार चौधरी एवं हिलसा शाखा के प्रमुख रविकांत सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. समरोह में उपस्थित ग्राहकों को […]

हिलसा. पंजाब नेशनल बैंक द्वारा शुक्रवार को ग्राहक संगोष्ठी समारोह का आयोजन बिहारी रोड स्थित सरयुग हॉल में की गयी. समारोह का उद्घाटन अंचल प्रबंधक संजीव शरण, बिहार-झारखंड के मंडल प्रमुख पी.के. कनौजिया, जिला प्रबंधक अरूण कुमार चौधरी एवं हिलसा शाखा के प्रमुख रविकांत सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. समरोह में उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए प्रबंधक संजीव शरण ने अपील की कि आप सभी पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े एवं वर्तमान में चल रहे बचत खाता योजना में अपना और अपने परिवार का खाता निकटतम शाखा या बीसी लोकेशन पर खुलवाये.

बैंक द्वारा चलाये जा रहे ऋण की योजनाओं में अपनी आवश्यकता एवं पत्रता के अनुसार ऋण लेकर कृषि व्यवसाय या उद्योग को आगे बढ़ाने का काम करें. उन्होंने बताया कि स्टैंडअप योजना के तहत प्रत्येक शाखा से दो ऋण जिसमें से एक एससी/एसटी एवं एक महिला या दोनों महिला को 10 लाख से एक करोड़ तक का ऋण उपलब्ध कराने की योजना है.

वहीं मंडल प्रमुख पी.के. कनौजिया ने कहा कि पीएनबी नालंदा जिले में अग्रणी बैंक है. समय-समय पर नये-नये योजना बैंक द्वारा लाये गजाते हैं. अभी वर्तमान में बचत खाता खोलने का विशेष योजना चल रहा है. जिसे तहत बैंक में खाता खुलवा कर हाथों-हाथ एटीएम कार्य इंटरनेट बैंकिंग तथा पार्टी प्रोजेक्ट का लाभ प्राप्त कर सकते है. वहीं जिला प्रबंधक अरूण कुमार ने ग्राहकों से कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने खाता में आधार सीडींग जल्द से जल्द कराये ताकि डीबीटी का लाभ मिल सके. गोष्ठी के अंत में डीडीएम नाबार्ड ने जल संरक्षण पर विशेष रूप से विचार प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में जल की मांग को पूरा करने के लिए जल संचय करना आवश्यक है. इस दौरान ऋण वितरण समारोह में कुल 85 ऋणियों के बीच 205 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया, जिसमें जीविका की 50 समूहों के बीच 25 लाख तथा कृषि एवं एमएसएमई के अन्तर्गत 35 ऋणियों को 180 लाख का ऋण वितरण किया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें