21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में सहायिकाओं व सेविका की होगी बहाली

जिले में 46 सेविका व 55 सहायिकाओं की होगी बहाली बहाली प्रक्रिया से अलग रहेंगी सीडीपीओ वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में होगी ग्रामसभा बिहारशरीफ : आइसीडीएस विभाग द्वारा जिले के आंगनबाडी केंद्रों में रिक्त पड़े सेविका व सहायिकाओं के पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लिए डीपीओ ने जिले के […]

जिले में 46 सेविका व 55 सहायिकाओं की होगी बहाली

बहाली प्रक्रिया से अलग रहेंगी सीडीपीओ
वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में होगी ग्रामसभा
बिहारशरीफ : आइसीडीएस विभाग द्वारा जिले के आंगनबाडी केंद्रों में रिक्त पड़े सेविका व सहायिकाओं के पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लिए डीपीओ ने जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका तथा सहायिकाओं के पद चिह्नित करने का आदेश दिया था, जो किसी कारण वश महीनों से खाली पड़ा था, जिसे जिले की सभी सीडीपीओ ने अपने अपने क्षेत्रों में रिक्त पड़े सेविका व सहायिकाओं की सूची प्राप्त होते ही नये सिरे से बहाली की प्रक्रिया में जुट गयी है.
सेविका पद के लिए मैट्रिक या समकक्ष सहायिका पद के लिए आठवीं पास योग्यता का निर्धारण किया गया है. इस नये सिरे से हो रही बहाली प्रक्रिया से सीडीपीओ को दूर रखा गया है.
ग्रामसभा के माध्यम से होगी सेविका व सहायिकाओं की बहाली
नयी बहाली में ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में ग्रामसभा के माध्यम से आंगनबाड़ी के जिस पोषक क्षेत्र में सेविका की बहाली होगी, उस क्षेत्र के वार्ड सदस्य अध्यक्ष होंगे. नियोजन कमेटी में आंगनबाड़ी की महिला पर्यवेक्षिका शामिल रहेगी, इसकी उपस्थिति में सेविका व सहायिकाओं का चयन ग्रामसभा के द्वारा किया जायेगा. इस संबंध में आइसीडीएस की डीपीओ गायत्री कुमारी ने बताया कि जिले में 46 सेविका व 55 सहायिकाओं की बहाली होनी है. अगस्त माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होगी बहाली की प्रक्रिया.
प्रखंडवार सेविका व सहायिकाओं के रिक्त पद
प्रखंड सेविका सहायिका
सदर 07 05
ग्रामीण 00 06
अस्थावां 01 01
बिन्द 01 03
सरमेरा 02 03
रहुई 00 03
हरनौत 02 03
नूरसराय 03 02
इस्लामपुर 02 07
हिलसा 08 03
एकंगरसराय 06 05
चंडी 07 03
नगरनौसा 04 05
थरथरी 01 01
सिलाव 01 02
राजगीर 01 02
बेन 00 01

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें