शराब पीकर गया नदी में नहाने
Advertisement
दामोदर नदी में डूबने से युवक की मौत
शराब पीकर गया नदी में नहाने बिहार के नालंदा से अपने दोस्तों के साथ रजरप्पा आया था श्रवण जानलेवा साबित हो रहा है शराब एक माह में तीन की मौत रजरप्पा़ : रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा करने आये एक श्रद्धालु की मौत दामोदर नदी में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार […]
बिहार के नालंदा से अपने दोस्तों के साथ रजरप्पा आया था श्रवण जानलेवा साबित हो रहा है शराब
एक माह में तीन की मौत
रजरप्पा़ : रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा करने आये एक श्रद्धालु की मौत दामोदर नदी में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार बिहार के नालांदा जिले के बिंदी गांव निवासी श्रवण कुमार (35 वर्ष) अपने कुछ दोस्तों के साथ रजरप्पा मंदिर आया था. यह घटना रविवार सुबह लगभग 11 बजे की है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. स्थानीय लोगों ने पानी में डूबे युवक की खोजबीन की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया. बताया जाता है कि श्रवण अपने दोस्तों के साथ रजरप्पा मंदिर पूजा-अर्चना के लिए आया हुआ था.
स्थानीय दुकानदारों के अनुसार पूजा-अर्चना करने के बाद एक झोपड़ीनुमा होटल में इन सभी लोगों ने जम कर शराब पी. इसके बाद श्रवण और उसका चचेरा भाई नीतीश कुमार दामोदर-भैरवी के संगम स्थल पर पहुंच कर सेल्फी लेने लगे. कुछ देर बाद श्रवण कपड़े खोल कर संगम स्थल में नहाने की जिद्द करने लगा. नीतीश ने नहाने से श्रवण को मना किया. लेकिन उसने नहाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. पानी अधिक होने के कारण श्रणव नदी में डूबने लगा. इस बीच उसके चचेरा भाई ने बताया कि नदी में डूबते देख वह शोर मचाया. इस बीच कई लोग उसे नदी में डूब कर बचाने की कोशिश की.
लेकिन तब तक वह पानी की गहरायी में जा चुका था. पुलिस उसके शव को निकालने का प्रयास कर रही है.
जम कर हो रही है शराब की बिक्री
रजरप्पा मंदिर के कई दुकानों में जम कर अवैध शराब की बिक्री हो रही है. बताया जाता है कि रजरप्पा प्रोजेक्ट व चितरपुर क्षेत्र से शराब की सप्लाई रजरप्पा मंदिर के कई दुकानदारों को की जा रही है. जहां खुले आम शराब की बिक्री की जा रही है. प्रतिदिन काफी संख्या में बिहार के लोग रजरप्पा मंदिर पहुंच रहे हैं. यहां पूजा-अर्चना के बाद शराब का भी सेवन कर रहे हैं. पिछले एक माह के अंतराल में बिहार के तीन युवकों की मौत रजरप्पा के दामोदर नदी में डूबने से हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement