28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीसी से देशप्रेम का जज्बा : गांगुली

एसपीएम कॉलेज में लगा एनसीसी का कैंप रिपब्लिक डे 2017 की दिल्ली परेड में भाग लेंगे कैडेट कैडेटों को दिया गया हथियारों का प्रशिक्षण बिहारशरीफ : एनसीसी देश के युवाओं को अनुशासन,समाजसेवा,राष्ट्रप्रेम के साथ-साथ देश के दुश्मनों से भी जूझने का प्रशिक्षण देता है. उक्त बातें स्थानीय सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज में चल रहे 10 […]

एसपीएम कॉलेज में लगा एनसीसी का कैंप
रिपब्लिक डे 2017 की दिल्ली परेड में भाग लेंगे कैडेट
कैडेटों को दिया गया हथियारों का प्रशिक्षण
बिहारशरीफ : एनसीसी देश के युवाओं को अनुशासन,समाजसेवा,राष्ट्रप्रेम के साथ-साथ देश के दुश्मनों से भी जूझने का प्रशिक्षण देता है. उक्त बातें स्थानीय सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज में चल रहे 10 दिवसीय एनसीसी कैंप के निरीक्षण के दौरान एनसीसी एडीजी ए गांगुली ने कही.
उन्होंने कहा कि हम युवाओं में सिर्फ राष्ट्रप्रेम का जज्बा ही नहीं भरते हैं, बल्कि हमें उन्हें इसके योग्य भी बनाते हैं. कॉलेज परिसर में चल रहे कैडेटों का परेड,खेलकूद,राइफल चलाने का प्रशिक्षण आदि देख कर उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी सशक्त और देशभक्त होगी. एनसीसी के इस शिविर में गया ग्रुप के कुल सात बटालियनों के लगभग 500 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं.
महिला बटालियन की छात्राएं एसएलआर लेकर पूरे आत्मविश्वास से परेड ग्राउंड में चहलकदमी करती दिखायी देती है. सभी कैडेट अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अधिकारियों का भरोसा जीत कर गणतंत्रता दिवस 2017 में दिल्ली की लालकिला परेड में शामिल होने की तमन्ना रखते हैं.
एनसीसी द्वारा सूबे में अपने सबसे अच्छे 110 कैडेटों को दिल्ली लालकिला मैदान में होने वाली गणतंत्रता दिवस 2017 की परेड में भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जगह-जगह पर कैंप लगा कर कैडेटों को प्रशिक्षण के साथ-साथ चयन की प्रक्रिया भी जारी है. 38 बिहार बटालियन के सीओ एसके यादव ने बताया कि हाल ही में बक्सर में कैंप समाप्त हुआ है तथा बिहारशरीफ में शुरू हुआ है.
इसके बाद बरौनी में कैंप लगाया जायेगा. यहीं से बेस्ट कैडेटों को रिपब्लिक डे की परेड के लिए चयन किया जायेगा.शुक्रवार को ही स्थानीय एनसीसी के 38 बिहार बटालियन के कैंपस में आयोजित राइफल शूटिंग का भी एडीजी ए गांगुली ने निरीक्षण किया. एनसीसी कैडेटों को कई प्रकार के राइफल देकर उनसे लक्ष्य पर निशाना साधने का अभ्यास कराया गया. इधर एसपीएम कॉलेज में भी कैडेट विभिन्न प्रकार के हथियारों,उनमें लगे कल पूरजे,लक्ष्य पर सटीक निशाना साधने आदि के गुर सीखें. कैडेटों को बरौनी में आयोजित होने वाले शिविर में मुकाबलों की भी जानकारी दी गयी.
इस मौके पर एनसीसी के अधिकारी कुमार नीलू,केके नायक, वाईवी ग्रुप, राम बहादुर थापा,दलजीत सिंह,संतोष कुमार,छात्र बहादुर सहित किसान कॉलेज के एनओ डॉ अनुज कुमार,एएन कॉलेज बाढ़ के डॉ अनुज कुमार, गणेश हाइस्कूल बख्तियारपुर के पंकज नयन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें