26 जुलाई से प्रखंडों में लगेंगे कैंप
Advertisement
पैक्स व व्यापार मंडलों का अंकेक्षण कराना जरूरी
26 जुलाई से प्रखंडों में लगेंगे कैंप अंकेक्षण नहीं कराने वाले पैक्स होंगे लाभ से वंचित बिहारशरीफ : जिले के सभी पैक्स व व्यापार मंडलों के अभिलेखों का अंकेक्षण 15 अगस्त तक कराना अनिवार्य है. उक्त आशय की जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि अंकेक्षण कार्य के लिए विभागीय […]
अंकेक्षण नहीं कराने वाले पैक्स होंगे लाभ से वंचित
बिहारशरीफ : जिले के सभी पैक्स व व्यापार मंडलों के अभिलेखों का अंकेक्षण 15 अगस्त तक कराना अनिवार्य है. उक्त आशय की जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि अंकेक्षण कार्य के लिए विभागीय अंकेक्षण पदाधिकारियों के साथ-साथ सनदी लेखाकारों की भी सेवाएं ली जायेगी.
उन्होंने बताया कि अंकेक्षण कार्य को ससमय पूरी करने के लिए नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के साथ-साथ अन्य सभी शाखाओं में भी 26 जुलाई से 4 अगस्त तक कैंप लगाये जायेंगे. बुधवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय में बैठक का आयोजन कर सभी सहकारिता पदाधिकिारयों को इसके लिए जिम्मेदारियां भी बांटी गयी है. इन्हें अपने प्रखंडों के पैक्स व व्यापार मंडलों को तय किये गये कार्यक्रम की सूचना देकर अंकेक्षण के लिए अभिलेख उपलब्ध कराना होगा. सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि अंकेक्षण में विफल रहने वाले पैक्स को धान अधिप्राप्ति का कमीशन नहीं दिया जायेगा. समिति के सदस्यों को चुनाव लड़ने से भी वंचित कर दिया जायेगा. समिति के कारोबार को भी रोक कर वित्तीय लाभ से उन्हें वंचित कर दिया जायेगा.
प्रखंडों में अंकेक्षण कार्य का कार्यक्रम :
26 जुलाई – बिहारशरीफ
27 जुलाई – गिरियक, कतरीसराय
28 जुलाई – राजगीर, बेन, सिलाव
29 जुलाई – अस्थावां, बिंद
30 जुलाई – एकंगरसराय, इस्लामपुर
01 अगस्त – हिलसा, करायपरशुराय, परबलपुर
02 अगस्त – हरनौत, रहुई
03 अगस्त – चंडी, थरथरी
04 अगस्त – नूरसराय, नगरनौसा
05 अगस्त – सरमेरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement