17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला मुख्यालय से संपर्क भंग

परेशानी. बेन-नालंदा पथ में निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन बहानदी का जलस्तर बढ़ते ही इस डायवर्सन पर दोनों तरफ से दबाव और बढ़ जायेगा. फिलहाल मुख्य सड़क के इस डायवर्सन के क्षतिग्रस्त होने से बेन तथा परबलपुर प्रखंड के लगभग 50 गांवों की दूरी जिला मुख्यालय से काफी बढ़ गयी है. लोगों को परबलपुर अथवा सिलाव […]

परेशानी.

बेन-नालंदा पथ में निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन बहानदी का जलस्तर बढ़ते ही इस डायवर्सन पर दोनों तरफ से दबाव और बढ़ जायेगा. फिलहाल मुख्य सड़क के इस डायवर्सन के क्षतिग्रस्त होने से बेन तथा परबलपुर प्रखंड के लगभग 50 गांवों की दूरी जिला मुख्यालय से काफी बढ़ गयी है. लोगों को परबलपुर अथवा सिलाव होकर ही जिला मुख्यालय आना पड़ेगा.
आवागमन हुआ बाधित, पांच वर्षों में भी नहीं बन पाया पुल
बिहारशरीफ/बेन : न से नालंदा को जाने वाली मुख्य सड़क में पैमार नदी पर निर्माणाधीन पुल के निकट बनाये गये डायवर्सन के क्षतिग्रस्त हो जाने से इस पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन ठप हो गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने पर पैदल यात्रियों को भी पार करना मुश्किल हो जायेगा. डायवर्सन पर खतरनाक ढंग से मिट्टी के कटाव से डायवर्सन के बह जाने का भी खतरा उत्पन्न हो गया है. उक्त डायवर्सन के आगे अकौना गांव के समीप बना छिलका व डायवर्सन के पहले बनाया गया अस्थायी बांध उक्त डायवर्सन के लिए और खतरनाक बना हुआ है.
नदी का जलस्तर बढ़ते ही इस डायवर्सन पर दोनों तरफ से दबाव और बढ़ जायेगा. फिलहाल मुख्य सड़क के इस डायवर्सन के क्षतिग्रस्त होने से बेन तथा परबलपुर प्रखंड के लगभग 50 गांवों की दूरी जिला मुख्यालय से काफी बढ़ गयी है. लोगों को परबलपुर अथवा सिलाव होकर ही जिला मुख्यालय आना पड़ेगा. डायवर्सन के पास बन रहे पुल के निर्माण होने का फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि नदी में पानी आ जाने से पुल का पिलर नहीं बनाया जा सकता है.
नालंदा-इस्लामपुर भाया बेन पथ में पुल-पुलिया व उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य जनवरी 2016 में पूरा हो जाना था.
किंतु कार्य एजेंसी व संवेदकों की सुस्ती व लापरवाही के कारण पैमार नदी में पुल का निर्माण नहीं हो सका है. जिसके कारण इन सड़कों से यातायात करने वालों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. डबल लेन बनने वाले पथ की हालत भी वर्तमान में इतनी खराब हो चुकी है कि इस पर चलना भी मुश्किल हो रहा है.
पारंपरिक तरीके से लंगोट मेला शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें