14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की गेसिंग के अड्डों पर छापेमारी

चार गेसिंगबाजों को पुलिस ने नकद के साथ दबोचा छह गेसिंग चार्ट, 27 कटी हुई परची तीन वॉल्यूम गेसिंग की सादा परची व दो मोबाइल फोन बरामद बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय लहेरी थाना क्षेत्र के चांदनी कलाली में शनिवार को गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी की. छापेमारी के […]

चार गेसिंगबाजों को पुलिस ने नकद के साथ दबोचा

छह गेसिंग चार्ट, 27 कटी हुई परची
तीन वॉल्यूम गेसिंग की सादा परची व दो मोबाइल फोन बरामद
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय लहेरी थाना क्षेत्र के चांदनी कलाली में शनिवार को गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान चार गेसिंगबाजों को नगद,गेसिंग परची के साथ धर दबोचा. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के चांदनी कलाली मोहल्ले में गेसिंग का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है.
इस सूचना के आधार पर परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक इमरान परवेज के नेतृत्व में लहेरी थाना की गश्ती मोबाइल के पदाधिकारी सअनि अमरदेव मिश्रा सशस्त्र बल के साथ चांदनी कलाली मोहल्ले में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गेसिंग खेेलते एवं खेलाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों के पास से नगद 15 हजार 200 रुपया, गेसिंग का छह चार्ट, गेसिंग की कटी हुई 27 परची, तीन वॉल्यूम गेसिंग का सादा परची,
दो मोबाइल फोन बरामद किया गया. गिरफ्तार लोगों में स्थानीय भराव पर मोहल्ले के बालगोविंद तांती के पुत्र टुनटुन तांती, मुरारपुर अड्डा निवासी स्व. सीता साव के पुत्र जगदीश साव, कोनासराय मोहल्ला निवासी स्व. राजू खां का पुत्र मो. शकील खां एवं चांदनी कलाली मोहल्ला निवासी श्रीचंद साव के पुत्र सुरेंद्र कुमार मिश्रा शामिल हैं. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें