बिहारशरीफ/इस्लामपुर : नालंदा जिले में खुदागंज थाना क्षेत्र के पनहर गांव में संपत्ति विवाद में एक किसान को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. किसान शनिवार की रात्रि में अपने घर के बाहर खटिया पर सोया हुआ था. इसी दौरान आधी रात के करीब अज्ञात लोगों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी देते हुए खुदागंज के थानाध्यक्ष अमेश कुमार सिंह ने बताया कि पनहर गांव निवासी 50 वर्षीय जगदीश यादव को शनिवार की मध्य रात्रि में अज्ञात लोगों ने गोली मारी है. उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया संपत्ति विवाद में घटना को अंजाम देने की आशंका है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि जगदीश यादव की पत्नी नहीं है. उनको कोई बेटा नहीं है, केवल पांच बेटियां हैं. मालूम हुआ है कि जगदीश यादव ने अपनी एक बेटी को अपनी कुछ जमीन-जायदाद लिख दी थी. एक बेटी-दामाद को संपत्ति लिखने से चार अन्य बेटियां व दामाद में नाराजगी थी. उन्होंने बताया कि अभी अंतिम रूप से कुछ कहना सही नहीं होगा. अभी तक प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन नहीं आया है. घायल जगदीश यादव को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जगदीश यादव का भाई गांव का चौकीदार है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई तेजी से की जायेगी.