वारदात. घटना का कारण जमीन का बंटवारा
Advertisement
भूमि विवाद में मारपीट, छह जख्मी
वारदात. घटना का कारण जमीन का बंटवारा बरबीघा : बरबीघा प्रखंड अंतर्गत केवटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के दो लोग जख्मी हो गये. इस संबंध में दोनों ओर से बरबीघा थाने में प्राथमिकी […]
बरबीघा : बरबीघा प्रखंड अंतर्गत केवटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के दो लोग जख्मी हो गये. इस संबंध में दोनों ओर से बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में एक पक्ष के डोमन राम स्व. दारोगी राम ने कहा कि हमारे परिवार (गोतिया) के बीच जमीन बंटवारे को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा है. विगत तीन दिनों से गोतिया शरण राम गाली-गलौज करता रहता था. 21 मई को जब हम चिमनी पर से काम पर लौट रहे थे तो शरण राम, माणिक राम, सुरेंद्र राम मेरे घर में घुस कर गाली दे रहा था और सभी खंती, डंडा, रॉड आदि लेकर हम पर हमला कर दिया, जिससे घायल होकर हम गिर पड़े.
हमें बचाने के लिए जब विजय राम एवं नीतीश राम दौड़ा तो इन लोगों के साथ भी मारपीट कर इन्हें जख्मी कर दिया और मेरी पत्नी के कान से कानवाली भी छीन लिया. दूसरे पक्ष के रामशरण राम के पुत्र सुरेंद्र राम ने बताया कि हमलोग दिल्ली में रहते हैं और अपने हिस्सा की जमीन पर मकान बनाने के लिए अपने परिवार के साथ जब घर आया तो दारोगी राम के पुत्र डोमन सिंह और बच्चन सिंह के साथ सुदामा कुमार,
धर्मवीर कुमार आदि ने गाली-गलौज करते हुए आये और डोमन सिंह ने अपने हाथ में लिए हंसुआ से मेरे सिर पर प्रहार कर दिया और मेरे बायां कलाई को भी जख्मी कर दिया. उसके बाद नीतीश कुमार और विजय राम कंधा और पीठ पर मारा, जब मेरी भाभी बचाने आयी तो उन्हें भी इन लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया तथा मोबाइल फोन और छह हजार रुपया भी छीन लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement