अतिरिक्त नशामुक्ति केंद्र को किया जा रहा सुसज्जित
Advertisement
नशेड़ियों के इलाज में होगी सहूलियत
अतिरिक्त नशामुक्ति केंद्र को किया जा रहा सुसज्जित विभिन्न सुविधाओं से होगा लैस बिहारशरीफ : अद्यतन नशेड़ियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में अतिरिक्त नशामुक्ति केंद्र की व्यवस्था की गयी है. पहले से ही नशामुक्ति केंद्र संचालित हो रहा है. नशामुक्ति केंद्र में दस बेड हैं. कभी -कभार बेड की संख्या से अधिक […]
विभिन्न सुविधाओं से होगा लैस
बिहारशरीफ : अद्यतन नशेड़ियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में अतिरिक्त नशामुक्ति केंद्र की व्यवस्था की गयी है. पहले से ही नशामुक्ति केंद्र संचालित हो रहा है. नशामुक्ति केंद्र में दस बेड हैं. कभी -कभार बेड की संख्या से अधिक अद्यतन नशेड़ी इलाज के लिए पहुंच जाते हैं. इसलिए नशेड़ियों के इलाज में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसी उद्देश्य से नशामुक्ति केंद्र के बगल में ही अतिरिक्त नशामुक्ति केंद्र की व्यवस्था की गयी है.
नशेड़ियों को बेहतर इलाज के लिए अतिरिक्त नशामुक्ति केंद्र को अस्पताल प्रबंधन की ओर से विभिन्न सुविधाओं से लैस करने का काम इन दिनों किया जा रहा है.ताकि अधिक मरीज होने की स्थिति में इस अतिरिक्त वार्ड में भरती कर अच्छी चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जा सके.
अतिरिक्त वार्ड में रहेगी 16 बेडों की व्यवस्था
इस अतिरिक्त नशामुक्ति केंद्र में 16 बेड की व्यवस्था रहेगी. ताकि नशामुक्ति केंद्र के बेड फुल हो जाने की स्थिति में इस वार्ड में अद्यतन नशेडि़यों की काउंसेलिंग कर इलाज के लिए आसानी तरीके से भरती किया जा सके. जिला स्वास्थ्य विभाग की योजना है कि बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की.
अतिरिक्त केन्द्र भी पूरी तरह से वातानुकूलित रहेगा.इस केन्द्र में एसी लगाये जाएंगे. साथ ही मनोरंजन व देश दुनिया की खबरों से अपडेट रहने के लिए वार्ड में एक टीवी भी लगाये जाएंगे. अतिरिक्त नशामुक्ति केन्द्र में डॉक्टरों के लिए एक अलग कक्ष की व्यवस्था रहेगी. साथ ही मरीजों की काउंसेलिंग के लिए अलग कक्ष बनेगा.
उक्त कार्य को मूर्तरूप देने का काम भी शुरू कर दिया गया है. मरीजों के लिए दो शौचालय व कर्मी व चिकित्सक के लिए एक शौचालय यानी की कुल तीन शौचालय भी बनेंगे. पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी. यानी की नशामुक्ति केन्द्र की ही तरह इस केन्द्र को भी सुसज्जित किया जा रहा है.इसके अलावा अतिरिक्त केन्द्र में कार्यरत होने वाली वाली नर्सों के लिए भी एक अलग कमरा होगा.
ताकि रोस्टर के मुताबिक प्रतिनियुक्ति की जाने वाली नर्सें सुलभ तरीके से ड्यूटी कर सकें. संभावना है कि निकट भविष्य में यह अतिरिक्त केन्द्र विभिन्न चिकित्सीय सुविधाओं से परिपूर्ण होकर लैस हो जाएगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
अद्यतन नशेडि़यों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अतिरिक्त नशामुक्ति केन्द्र की व्यवस्था की गयी है. इस केन्द्र को विभिन्न सुविधाओं से लैस करने का काम किया जा जा रहा है. इस वार्ड में कुल 16 बेड होंगे. इस नशामुक्ति केन्द्र और अतिरिक्त केंद्रों के बेडों को मिलाकर अब कुल 26 बेड हो जाएंगे.
डाॅ सुबोध प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन ,नालंदा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement