Advertisement
नूरसराय व थरथरी में नामांकन आज से
पं चुनाव. अस्थावां, सरमेरा,बिहारशरीफ व गिरियक में उमड़ रही भीड़ प्रथम चरण के लिए नामांकन बुधवार तक ही लिये जायेंगे. नौ मार्च को पहले चरण का नामांकन कार्य समाप्त हो जायेगा. शनिवार व रविवार को कार्यालय बंद रहने के कारण नामांकन कार्य भी दो दिन नहीं हो सका है. बिहारशरीफ. जिले में पंचायत चुनाव के […]
पं चुनाव. अस्थावां, सरमेरा,बिहारशरीफ व गिरियक में उमड़ रही भीड़
प्रथम चरण के लिए नामांकन बुधवार तक ही लिये जायेंगे. नौ मार्च को पहले चरण का नामांकन कार्य समाप्त हो जायेगा. शनिवार व रविवार को कार्यालय बंद रहने के कारण नामांकन कार्य भी दो दिन नहीं हो सका है.
बिहारशरीफ. जिले में पंचायत चुनाव के लिए इन दिनों नामांकन का कार्य तेजी से चल रहा है. मंगलवार से तीसरे चरण के लिए भी नामांकन शुरू हो जायेगी. तीसरे चरण में नूरसराय व थरथरी प्रखंड में नामांकन लिये जायेेंगे. जबकि प्रथम चरण के लिए नामांकन बुधवार तक ही लिये जायेंगे. नौ मार्च को पहले चरण का नामांकन कार्य समाप्त हो जायेगा. शनिवार व रविवार को कार्यालय बंद रहने के कारण नामांकन कार्य भी दो दिन नहीं हो सका है. ऐसे में मंगलवार को नामांकन के लिए भारी भीड़ होने की संभावना है. खासकर बिहारशरीफ व गिरियक प्रखंड में.
पहले चरण की प्रक्रिया एक नजर में:
सूचना का प्रकाशन की तिथि: 02 मार्च नामांकन दर्ज कराने की अंतिम तिथि 09 मार्च
नाम वापसी की जांच तिथि 12 मार्च
नामांकन पत्र वापसी का समय 15 मार्च तक
चुनाव चिहों का आवंटन 15 मार्च
मतदान की तिथि 24 अप्रैल
नामांकन 11 से चार बजे तक
दूसरे चरण की प्र्रक्रिया एक नजर में:
सूचना प्रकाशन की तिथि 04 मार्च
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम दिन 11 मार्च
संवीक्षा की अंतिम तिथि 14 मार्च
नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मार्च
चुनाव चिन्ह का आवंटन 17 मार्च
मतदान की तिथि 28 अप्रैल
नामांकन का समय 11 से चार बजे तक
चुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारी:
खर्च की सीमा पद
मुखिया 40 हजार
जिला परिषद सदस्य एक लाख
पंचायत समिति सदस्य 30 हजार
सरपंच 20 हजार
नामांकन शुल्क (रुपये ) एक नजर में:
मुखिया/सरपंच पंचायत समिति -1000,एससी व महिला 500
जिला परिषद सदस्य सामान्य 2000
एससी व महिला 1000
पंच व वार्ड सदस्य 250
एससी व महिला 125
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement