Advertisement
पटेल विचार मंच ने फूंका बिगुल
विधायक की गिरफ्तारी शीघ्र हो आरोपित नवादा के विधायक राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज नालंदा पटेल विचार मंच ने सड़क पर उतर कर नाराजगी प्रकट की. हाथों में बैनर लिये मंच के सैकड़ों समर्थक आरोपित विधायक की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पहले रेल रोकी अब किया चक्का जाम पुलिस […]
विधायक की गिरफ्तारी शीघ्र हो
आरोपित नवादा के विधायक राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज नालंदा पटेल विचार मंच ने सड़क पर उतर कर नाराजगी प्रकट की. हाथों में बैनर लिये मंच के सैकड़ों समर्थक आरोपित विधायक की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
पहले रेल रोकी अब किया चक्का जाम
पुलिस उतरी हाथापाई पर,तीन हिरासत में
बिहारशरीफ. नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित नवादा के विधायक राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज नालंदा पटेल विचार मंच ने सड़क पर उतर कर नाराजगी प्रकट की.
हाथों में बैनर लिये मंच के सैकड़ों समर्थक आरोपित विधायक की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.सोमवार को शहर के अंबेर मोड़ पर पहुंचे पटेल विचार मंच के समर्थकों की अपार भीड़ के कारण पूरी यातायात व्यवस्था ठप हो गयी.चौक के चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लगने लगी.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंशिक बल का भी प्रयोग किया.
मार्ग उत्पन्न हुई जाम की स्थिति को समाप्त करने के लिए पहुंची पुलिस टीम उग्र समर्थकों के हाथापाई पर भी उतारू हो गयी,हालांकि नालंदा पुलिस ने पुलिस द्वारा किये गये बल के प्रयोग की बात को खारिज करते हुए बताया कि पुलिस ने सिर्फ एहतियात के तौर पर तीन को हिरासत में लिया है.पटेल विचार मंच में शामिल लोगों ने संयुक्त रूप से बताया कि जब तक आरोपित विधायक की गिरफ्तारी नहीं हो जाती उनका आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा.
विधायक की गिरफ्तारी में हो रहे विलंब का आरोप पुलिस पर लगाते हुए वक्ताओं ने कहा कि घटना के करीब एक माह बीत जाने के बाद भी आखिर आरोपित विधायक की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है.वक्ताओं ने विधायक की गिरफ्तारी अविलंब करने की मांग नालंदा पुलिस से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement