गिरियक : जिले के गिरियक थाना स्थित चोरसुआ गांव स्थित पावापुरी राइस मिल के मालिक पर राशि 10 करोड़ 15 लाख 96 हजार के गबन का आरोप है. इस मामले में शनिवार को आर्थिक अपराध इकाई ने कार्रवाई की. आर्थिक अपराध इकाई के निरीक्षक अनूप कुमार के नेतृत्व में पावापुरी राइस मिल के मालिक दिनेश कुमार की पत्नी नीलम देवी के नाम एक एकड़ 85 डिसमिल जमीन को जब्त कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार, गिरियक थाना कांड संख्या 77/13 में विभिन्न धाराओं के साथ एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज की गयी थी. बताया जाता है कि पावापुरी राइस मिल के द्वारा सरकारी धान लेकर एसएफसी को चावल उपलब्ध नहीं कराया था. सीओ कमला चौधरी ने बताया कि कोर्ट का फैसला आने तक जमीन सरकारी रहेगी.