लूट से पहले अपराधियों ने पटना के मीठापुर में की थी बैठक
Advertisement
चाचा के कहने पर भतीजे ने की थी बैंक की रेकी
लूट से पहले अपराधियों ने पटना के मीठापुर में की थी बैठक पटना तक बैग में रुपये रख ले गये थे अपराधी बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने केनरा बैंक लूटकांड में कई बड़े खुलासे किये हैं.बैंक लूटकांड की यह घटना सही में एक चाचा-भतीजे की दिमागी उपज थी.कांड का मास्टरमाइंड जहानाबाद जिले के घोसी थाना […]
पटना तक बैग में रुपये रख ले गये थे अपराधी
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने केनरा बैंक लूटकांड में कई बड़े खुलासे किये हैं.बैंक लूटकांड की यह घटना सही में एक चाचा-भतीजे की दिमागी उपज थी.कांड का मास्टरमाइंड जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के साहोबाद गांव निवासी शिव प्रकाश बिंद बताया जाता है.इसी के कहने पर इसका क्रिकेटर भतीजा प्रमोद बिंद ने केनरा बैंक की रेकी की थी.घटना को अंजाम देने से पूर्व पटना के मीठापुर बस स्टैंड के एक मकान में अपराधियों की एक बैठक हुई थी.
बैठक में फिल्मी अंदाज में वहां मौजूद सात शातिर को बैंक लूटकांड से संबंधित काम बांटे गये थे.इस भीषण लूटपाट की घटना में कुछ वैसे अपराधियों की संलिप्तता भी रही थी जो कंप्यूटर की बेहतर जानकारी रखते थे.पुलिस ने लूटकांड के दूसरे आरोपित शिव प्रसाद बिंद के भतीजे प्रमोद बिंद की गिरफ्तारी सोमवार को उसके पैतृक घर घोसी के साहोबाद से की थी.गिरफ्तारी में सोहसराय इंस्पेक्टर जेपी यादव की मुख्य भूमिका रही है.मामले की जांच कर रही नालंदा पुलिस ने अपने प्रारंभिक जांच में पाया है कि बैंक लूटकांड का मास्टर माइंड शिव प्रसाद बिंद घटना के बाद अपने भतीजे को लूट की रकम में से पचास हजार रुपये एक साथ दिये थे,जबकि तीन बार और दस-दस हजार रुपये उसे दिये गये.
कौन है शिव प्रकाश बिंद : जानकार बताते हैं कि शिव प्रकाश बिंद अरबों में खेल रहा है.यह वहीं शख्स है जिसने कोलकाता व राजस्थान की राजधानी जयपुर के दक्षिणी भाग में स्थित एक बैंक से भीषण लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.इसके खिलाफ घोसी थाने में उक्त दोनों बैंक लूटकांड से संबंधित गिरफ्तारी का वारंट लंबित है.घोसी थानाध्यक्ष हरेंद्र ने टेलीफोन पर मंगलवार को बताया कि शिव प्रकाश बिंद के खिलाफ कोलकाता के कल्याणी स्थित केनरा बैंक लूटकांड संख्या 272/15 एवं जयपुर बैंक लूटकांड का वारंट लंबित है. उसकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है
कब घटी थी घटना : केनरा बैंक लूट की यह घटना 27 नवंबर को शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहसराय बाजार स्थित केनरा बैंक में घटी थी. बैंक से 43.77 लाख की लूट की गयी थी.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां मौजूद सभी बैंकर्स को बंद कर फरार हो गये थे.
लूट की रकम हवाला के माध्यम से पहुंचायी गयी दूसरे स्टेट में ?
खबर है कि लूट की रकम को इन अपराधियों ने अपने एक खास शुभचिंतक को हवाला के माध्यम से स्थानांतरित कराया है,हालांकि हवाला के माध्यम से स्थानांतरित कराये गये रुपये के संबंध में नालंदा पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है.नालंदा पुलिस के एक पदाधिकारी ने बताया कि यह तो तय है कि लूट की रकम को दूसरे स्टेट भेजा गया है,लेकिन रुपये भेजने का जरिया क्या था,इसका अनुसंधान किया जा रहा है.मामले की जांच कर रही पुलिस टीम का मानना है कि घटना के बाद लूट के रुपये को दो स्कूली बैग में भर कर पटना ले जाया गया था.
कहते हैं अिधकारी
केनरा बैंक लूटकांड में शिव प्रकाश बिंद की गिरफ्तारी काफी अहमियत रखती है.उसकी गिरफ्तारी के बाद इस बड़ी वारदात से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी पुलिस को मिल सकती है.लूट की रकम कहा हैं इसकी विस्तृत जानकारी शिव प्रकाश बिंद की गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट हो जायेगा.गिरफ्तारी को लेकर नालंदा पुलिस निरंतर प्रयास में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement