14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से ही देश का विकास: कौशलेंद्र

सांसद ने किया डेढ़ करोड़ से बनने वाले पुल का शिलान्यास इस्लामपुर : ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से ही देश का विकास होगा. केंद्र सरकार अमीरों की है, जबकि राज्य सरकार गरीबों के हित में लगातार विकास कार्य कर रही है. उक्त बातें स्थानीय सांसद कौशलेन्द्र कुमार एवं विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने प्रखंड के सुदूरवर्ती […]

सांसद ने किया डेढ़ करोड़ से बनने वाले पुल का शिलान्यास

इस्लामपुर : ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से ही देश का विकास होगा. केंद्र सरकार अमीरों की है, जबकि राज्य सरकार गरीबों के हित में लगातार विकास कार्य कर रही है. उक्त बातें स्थानीय सांसद कौशलेन्द्र कुमार एवं विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने प्रखंड के सुदूरवर्ती डौरा गांव के समीप एक करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से इस्लामपुर-राजगीर पथ से मैदीकलां-डौरा नदी पर आरपीसी पुल निर्माण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा. सांसद कुमार ने सूबे के साथ केंद्र के सौतेला व्यवहार की चर्चा करते हुए कहा कि इंदिरा आवास,
मनरेगा साहित अन्य केंद्रीय योजनाओं में बड़े पैमाने में कटौती की जा रही है. केंद्र अडाणी जैसे अमीर घराने को छह हजार करोड़ रुपये का ऋण दिया. वहीं गरीबों के एक करोड़ 46 लाख बीपीएल में कटौती कर 78 हजार की सूबे में बीपीएल परिवार को अनाज देने का स्वीकारती है. वहीं अन्य शेष गरीबों को राज्य सरकार अपने स्तर से अनाज देगी. विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के विकास खास कर पिछड़े दक्षिण पूर्वी इलाके के विकास के लिए कृतसंकल्पित है.
पिछड़े क्षेत्रों को मुख्यमंत्री के साथ संकल्प की चर्चा करते हुए कहा कि सड़क, सिंचाई, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन जन तक पहुंचायेंगे. भ्रष्टाचार में संलिप्त पदाधिकारियों को हड़काते हुए विधायक प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के विकास के प्रति सजहग है. भ्रष्टाचारियों को सुधरने की नसीहत देते हुए कहा कि खदेड़ दिये जायेंगे.
इस मौके पर पूर्व मुखिया बृजनंदन यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें