7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में अपराधी हुए बेलगाम

खेमस की बैठक संपन्न 05 जनवरी को डीएम के समक्ष प्रदर्शन का लिया गया निर्णय बिहारशरीफ : अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेमस) के नालंदा जिला कमेटी दो दिवसीय बैठक बुधवार को संपन्न हो गयी. बैठक में विधानसभा चुनाव के बाद से जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ पर चिंता व्यक्त […]

खेमस की बैठक संपन्न

05 जनवरी को डीएम के समक्ष प्रदर्शन का लिया गया निर्णय

बिहारशरीफ : अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेमस) के नालंदा जिला कमेटी दो दिवसीय बैठक बुधवार को संपन्न हो गयी. बैठक में विधानसभा चुनाव के बाद से जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ पर चिंता व्यक्त करते हुए उसकी निंदा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव मित्रानंद सिंह एवं खेमस के जिला सचिव रामधारी सिंह ने बताया कि हिलसा प्रखंड के बड़की घोसी में छोटे मांझी की हत्या,

छबिलापुर के कालीचरण मांझी को धान काटते वक्त गोली मार देना, सरमेरा प्रखंड के वेनार कला गांव में रामप्रसाद मांझी के झोपड़ी में सामंतों द्वारा आग लगा देना, कतरीसराय प्रखंड के सुदरपुर गांव में मांझी परिवार की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटनाएं घटी है. इसके अलावा बैंक लूट, राहजनी, छेड़खानी,रंगदारी व हत्या की घटनाएं आम हो गयी है. इन सभी के विरोध में कमेटी द्वारा धारावाहिक आंदोलन किया जायेगा.

जिसके तहत पांच जनवरी को बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर जिलाधिकारी के समक्ष धरना दिया जायेगा. वहीं 09 जनवरी से 25 जनवरी तक मांग सप्ताह आयोजन किया जायेगा. नेताओं ने कहा कि कोबरा पोस्ट के खुलासे के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. बैठक की अध्यक्षता खेमस जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद ने की. इस मौके पर रामाधीन प्रसाद,प्रमोद यादव,सिंहासन देवी,सुनील कुमार,सुदामा बिंद सहित अन्य नेतागण शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें