प्रधान सचिव ने टूटे पुल का किया निरीक्षण
Advertisement
डिहरा पुल के निर्माण की बढ़ीं उम्मीदें
प्रधान सचिव ने टूटे पुल का किया निरीक्षण बिहारशरीफ : रहुई प्रखंड के डिहरा गांव के पंचाने नदी पर ध्वस्त पुल का निरीक्षण करने बुधवार को प्रधान सचिव आशीष चंद्रा पहुंचे. ग्रामीणों ने पुल के टूट जाने से होने वाली परेशानियों से उन्हें अवगत करा कर इसके जल्दी निर्माण कराने की मांग की गयी. अधीक्षण […]
बिहारशरीफ : रहुई प्रखंड के डिहरा गांव के पंचाने नदी पर ध्वस्त पुल का निरीक्षण करने बुधवार को प्रधान सचिव आशीष चंद्रा पहुंचे. ग्रामीणों ने पुल के टूट जाने से होने वाली परेशानियों से उन्हें अवगत करा कर इसके जल्दी निर्माण कराने की मांग की गयी. अधीक्षण अभियंता बांके बिहारी सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा पुल के निर्माण का टेंडर हो चुका है.
30 अप्रैल तक इस पुल का निर्माण हर हाल में करा लिया जायेगा. विदित हो कि डिहरा गांव के समीप पंचाने नदी पर बना यह पुल इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़नेवाला एकमात्र रास्ता है. यह पुल पिछले वर्ष जिले में आयी भीषण बाढ़ में ध्वस्त हो गया था.
उसी समय से इस मार्ग पर बसों का आवागमन बंद होने के साथ-साथ ग्रामीणों को कई किलोमीटर का चक्कर काट कर जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ता था. बरसात के दिनों में तो समस्या और गंभीर की उम्मीदें प्रबल हो गयी है. इस मौके पर डीडीसी कुंदन कुमार,एसडीओ सुधीर कुमार,सीओ रहुई सहित अन्य जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement