बिहारशरीफ : नगर निगम क्षेत्र को निर्मल बनाने की पहल नगर निगम द्वारा की जा रही है. शहर के स्लम एरिया क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय बनाये जा रहे हैं. सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए 600 स्थानों का चयन किया गया है.
अगले तीन माह में सभी क्षेत्रों में शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है.योजना पर 60 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. अब तक करीब तीन सौ सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार हो चुके हैं.
बनाया जा रहा सामुदायिक शौचालय : निर्मल भारत योजना के तहत नगर विकास के द्वारा कार्यक्रम को धरातल पर उतारा जा रहा है. वैसे क्षेत्र जहां के लोग गरीबी व मजबूरी के कारण घरों में शौचालय नहीं बना पा रहे हैं. वैसे लोगों को स्वच्छता प्रदान के लिए मुहिम चलायी गयी है. एक स्थान पर चार से पांच सामुदायिक शौचालय बनाये जाते हैं .
एक शौचालय के निर्माण पर करीब बीस हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. लाभुकों द्वारा 1500 सौ रुपये सहयोग राशि भी लिये जाने का प्रावधान है. शौचालय के लिए लाभुक द्वारा गड्डा कराने पर 500 सौ कम लिये जायेंगे .
शहर के नौ वार्ड हैं स्लम एरिया: नगर निगम क्षेत्र के नौ वार्ड स्लम एरिया (गंदी बस्ती ) में आता है. इन क्षेत्रों की आबादी सघन होनेे के साथ ही बहुत से गरीब व मजबूर लोग रहते हैं. वैसे क्षेत्र को स्वच्छ भारत योजना के तहत गंदी बस्ती से मुक्त किये जाने की योजना है.