बिहारशरीफ : आइजी कुंदन कृष्णन ने बुधवार को नालंदा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का निरीक्षण किया.इस मौके पर आइजी ने कार्यालय से संबंधित सभी आवश्यक अभिलेखों की जांच की.इसके अलावे जिले से पुलिस मुख्यालय भेजे गये कई तरह के प्रस्तावों से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट का गहन अध्ययन किया.
आइजी द्वारा जिले के सभी आपराधिक घटनाओं से संबंधित फाइलों का भी अध्ययन किया.अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश नालंदा के पुलिस अधीक्षक को दी.आइजी ने कहा कि हर हाल में अपराध पर अंकुश लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाये.जिले में तैयार हो रहे पुलिस भवन थाने सहित अन्य पुलिस विभाग से संबंधित तैयार हो रहे भवनों की जानकारी ली.इस मौके पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक सहित जिले के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.