बिहारशरीफ : बदलते मौसम और बढ़ती ठंड ने इन दिनों सबों की परेशानी बढ़ा दी है. क्या बच्चे, बुजुर्ग व जवान. सबों की एक ही चिंता ठंड से बचने की. सुबह उठते ही लोगों को ठंड लगने लगती है और दिन ढलने यानी सूर्यास्त होने के पहले लोग कड़ाके की ठंड से बचने की जुगाड़ में लग जाते हैं.
Advertisement
मरीजों के इलाज में कोताही नहीं
बिहारशरीफ : बदलते मौसम और बढ़ती ठंड ने इन दिनों सबों की परेशानी बढ़ा दी है. क्या बच्चे, बुजुर्ग व जवान. सबों की एक ही चिंता ठंड से बचने की. सुबह उठते ही लोगों को ठंड लगने लगती है और दिन ढलने यानी सूर्यास्त होने के पहले लोग कड़ाके की ठंड से बचने की जुगाड़ […]
ठंड से बचने के लिए जहां जिला प्रशासन ने पहले ही अलाव की व्यवस्था कर रही है. वहीं अब लोगों की सेहत को पूरी तरह से स्वस्थ्य रखने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने मुकम्मल व्यवस्था कर दी है. बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अनुमंडलीय तथा सदर अस्पताल के उपाधीक्षकों को अलर्ट कर दिया है. ठंड से पीडि़त लोग अस्पताल में इलाज कराने आये तो उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की हिदायत दी गयी है.
दवा की उपलब्धता रखेंगे सुनिश्चित:
ठंड का प्रकोप को देखते हुए सिविल सर्जन डाॅ सुबोध प्रसाद सिंंह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं उपाधीक्षकों को अलर्ट करते हुए निर्देश दिया है कि ठंड एवं बढ़ती कनकनी की चपेट में आ कर बीमार पड़ने वाले लोग, जब इलाज कराने के लिए अस्पताल की ओपीडी में आये तो उसे बेहतर उपचार किया जाये. मरीजों को जरूरत के मुताबिक जीवनरक्षक दवाइयां उपलब्ध करायी जाये.
इसके लिए ओपीडी में जीवन रक्षक दवा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये. ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा सुलभ तरीके से उपलब्ध कराने में सहूलियत हो सके. अस्पताल में भरती मरीजों को भी ठंड से बचने के लिए उन्हें कंबल उपलब्ध करायें. ताकि मरीजों को परेशानी नहीं हो. शीतलहरी एवं बढ़ती ठंड में चिकित्सा पदाधिकारी ओपीडी में आने वाले मरीजों को तत्परता से चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायें. चिकित्सा उपलब्ध कराने के प्रति डॉक्टर बराबर सजगह रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement