शेखपुरा : बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर गुरुवार को यहां एक बैठक का आयोजन किया गया. बिहार कुष्ठ कल्याण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश प्रियदर्शी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रसाद,कन्हाई साहनी,दुल्लीचंद पासवान,
मंजुला देवी सहित कई स्वास्थ्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में सरकार द्वारा जारी इस योजना के ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी कुष्ठ विकलांग को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस योजना के तहत प्रति कुष्ठ विकलांग को 1500 रुपया प्रतिमाह व 300 रुपया प्रतिमाह हुनर विकास के लिए दिया जाना है.
इस योजना के क्रियान्वयन का भार प्रखंड विकास पदाधिकारी पर है. परंतु दुर्भाग्य यह है कि इस योजना की जानकारी ना तो कुष्ठ पीडि़तों को है और ना ही पदाधिकारियों को. उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रसाद ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इस योजना की जानकारी सभी को पहुंचाने को लेकर प्रखंड स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाया.