23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुष्ठ कल्याण योजना का प्रचार-प्रसार होगा

शेखपुरा : बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर गुरुवार को यहां एक बैठक का आयोजन किया गया. बिहार कुष्ठ कल्याण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश प्रियदर्शी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रसाद,कन्हाई साहनी,दुल्लीचंद पासवान, मंजुला देवी सहित कई स्वास्थ्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में सरकार द्वारा जारी इस योजना […]

शेखपुरा : बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर गुरुवार को यहां एक बैठक का आयोजन किया गया. बिहार कुष्ठ कल्याण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश प्रियदर्शी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रसाद,कन्हाई साहनी,दुल्लीचंद पासवान,

मंजुला देवी सहित कई स्वास्थ्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में सरकार द्वारा जारी इस योजना के ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी कुष्ठ विकलांग को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस योजना के तहत प्रति कुष्ठ विकलांग को 1500 रुपया प्रतिमाह व 300 रुपया प्रतिमाह हुनर विकास के लिए दिया जाना है.

इस योजना के क्रियान्वयन का भार प्रखंड विकास पदाधिकारी पर है. परंतु दुर्भाग्य यह है कि इस योजना की जानकारी ना तो कुष्ठ पीडि़तों को है और ना ही पदाधिकारियों को. उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रसाद ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इस योजना की जानकारी सभी को पहुंचाने को लेकर प्रखंड स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाया.

बैठक में जिलाधिकारी से शिविर आयोजित करने की मांग की गयी. उन्होंने बताया कि दुनिया के सभी बीमारी में कुष्ठ सबसे कम संक्रमण वाली बीमारी है. इस रोग का इलाज संभव है तथा यह वंशानुगत बीमारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें