बिहारशरीफ : अनुबंध पर बहाल एक बिजली मिस्त्री की मौत बिजली दुरुस्त करने के दौरान करेंट की चपेट में आने से हो गयी.घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा शहर के बड़ी पहाड़ी ग्रिड के पास आकर जबरदस्त हंगामा किया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुरौरा सूर्यपर गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ छोटी रविवार की संध्या मुरौरा स्थित एक बिजली के पोल पर चढ़ कर काम कर रहा था.बताया जाता है कि उसने इसके लिए शट डाउन भी ले रखा था.पोल पर काम करने के दौरान अचानक तार में करेंट आ गया.इस घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.बड़ी पहाड़ी ग्रिड के पास हो रहे हंगामा की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची कई थाने की पुलिस ने लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया गया.पुलिस द्वारा इस संबंध में एक कांड दर्ज कराया गया है.