बिहारशरीफ : जिले में चोरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन जिले के किसी न किसी क्षेत्र में चोरी तथा लूट की घटनाएं घट रही है. अब तो लुटेरे घरों को छोड़ कर कोल्ड स्टोरेज को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
गुरुवार की रात्रि सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहडीह के मेहता फिजिकल कोल्ड स्टोरेज को डकैतों ने निशाना बनाया. जहां दर्जन भर की संख्या में रहे लुटेरों ने 2 ऑपरेटर तथा एक गार्ड को मारपीट कर बंधक बना लिया तथा अलमारी में रखे चार लाख रुपये नगद भी लूट लिये.
ऑपरेटरों ने बताया कि डकैतों द्वारा लगभग 2 लाख रुपये की बेसकीमती उपकरण भी लूट लिये गये हैं. मारपीट में ऑपरेटर राजाराम का सिर फटा है तथा उसे सदर अस्पताल बिहारशरीु इलाज के लिए भेजा गया है. ऑपरेटरों में अवधेश कुमार तथा गार्ड को हल्की चोटें हैं. इलाजरत ऑपरेटर राजाराम ने घटना के संबंध में बताया कि डकैत लगभग 01:30 बजे रात्रि में कोल्ड स्टोरेज के पीछे से घुस आये.
उन्होंने सबसे पहले गार्ड को मारपीट कर कब्जे में लिया उसके बाद दोनों ऑपरेटरों को भी मारपीट कर हाथ पैर बांधने के बाद कपड़ों से ढंक दिया ताकि इन पर किसी की नजर नहीं पड़ी. उसके बाद डकैतों ने अलमारी को तोड़ कर चार लाख रुपये ले लिये. बाद में कोल्ड स्टोरेज के कीमती उपकरणों को खोल कर ले गये.
किसी प्रकार से बंधा हाथ खोल कर ऑपरेटरों ने घटना की जानकारी कोल्ड स्टोरेज संचालक मुकेश कुमार को दी. चोरों द्वारा कोल्ड स्टोरेज में जम कर तोड़फोड़ भी किया गया है. टेलीवीजन समेत सीसीटीवी कैमरे तथा अन्य वस्तुओं को तोड़ दिया गया है.
थाना क्षेत्र के विवाद में फंसा
उक्त कोल्ड स्टोरोज राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सोहडीह तथा भागनबिगहा ओपी के बीच स्थित है. ऐसे में सोहसराय थाना का कहना है कि यह क्षेत्र भागनबिगहा में पड़ता है, जबकि भागनबिगहा ओपी प्रभारी का कहना है कि यह क्षेत्र सोहराय थाना में स्थित है. हालांकि मौके पर दोनों थाने की पुलिस ने पहुंच कर छानबीन की है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.