नूरसराय़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरसिया बिगहा गांव में मंगलवार की रात्रि में जयम जमादार की 30 वर्षीया पत्नी लक्ष्मीनिया देवी की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के बाद गांव में जहां भय का माहौल बना हुआ है.
वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बुधवार को इसकी जांच करने फॉरेंसिक की टीम नूरसराय थाना एवं सिरसिया बीघा गांव पहुंची. थानाध्यक्ष मो. सुजाउद्दीन ने बताया कि इस घटना के संबंध में एक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
वहीं मृतका के पति जयम जमादार ने बताया कि हमलोग अपने घर में बैठे हुए थे तभी अंधेरे में गोली चलायी जिसमें मेरी पत्नी के जबड़ा में गोली लगी जो आर-पार हो गयी. जिसके बाद उसे घर से पीएचसी लाया गया जहां उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस जहां मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच-पड़ताल कर रहीं है. वहीं गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.