बिहारशरीफ-नूरसराय पथ पर शुक्रवार की संध्या मेयारपुल पर मारुति व मोपेड की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मारुति कार दनियावां की तरफ से बिहारशरीफ की ओर जा रही थी.
जबकि मोपेड बिहारशरीफ की ओर से दनियावां की ओर जा रहा था. जैसे ही मोपेड मेयारपुर पर पहुंचा विपरीत दिशा से आ रही मारुति ने टक्कर मार दी. इस घटना में मोपेड पर सवार दानापुर पटना निवासी रतन लाल शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल दीपक को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया.
सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में दीपक की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक मारुति को लेकर भागने की कोशिश की मगर ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया. ग्रामीणों ने कार चालक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया.गिरफ्तार कर चालक सुल्तानपर, दानापुर निवासी मनोज कुमार सोनी बताया जाता है.