31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभाओं को सम्मानित करेगा प्रभात खबर

चार अगस्त को टाउन हॉल में होगा सम्मान समारोह बिहारशरीफ : जिले के मैट्रिक एवं इंटर के छात्र जिन्होंने 2015 की बोर्ड परीक्षा में अपने स्कूल में टॉप करने तथा सीबीएसइ परीक्षा 2015 में 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी प्रभात खबर सम्मानित करने जा रहा है.प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2015 हर वर्ष […]

चार अगस्त को टाउन हॉल में होगा सम्मान समारोह
बिहारशरीफ : जिले के मैट्रिक एवं इंटर के छात्र जिन्होंने 2015 की बोर्ड परीक्षा में अपने स्कूल में टॉप करने तथा सीबीएसइ परीक्षा 2015 में 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी प्रभात खबर सम्मानित करने जा रहा है.प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2015 हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 04 अगस्त को स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित कर रहा है.
जहां ऐसे टॉपर बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जायेगा. इस प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार टॉपर बच्चों को मेडल पहना कर सम्मानित करेंगे. वहीं बच्चों के सम्मान में विभिन्न निजी विद्यालयों के बच्चे उनके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच टॉपर बच्चों को जब सम्मान मिलेगा तो उनके माता-पिता का भी सिर फक्र से ऊंचा हो जायेगा. विभिन्न विद्यालयों से प्राप्त टॉपर छात्रों के नामों के आधार पर एक सूची प्रकाशित की जा रही है.
वैसे मैट्रिक या आइए, आइएससी, आइ. कॉम के स्कूल या कॉलेज टॉपर प्रभात खबर के सूची से वंचित है तो वे अपने स्कूल कॉलेज के प्रधानाचार्य से मार्क्‍ससीट को अभिप्रमाणित करा कर रांची रोड, भारती रेस्टोरेंट के बगल गली में नदिऔना हाउस स्थित प्रभात खबर कार्यालय में जमा कर सूची में अपना नाम दर्ज करा कर इस सम्मान को पाने का गौरव प्राप्त कर सकते हैं. या इस मोबाइल नंबर 9304635500, 8541866078 पर संपर्क कर सकते हैं.
कार्यक्रम के सफल में आयोजन में मुख्य प्रायोजक के रूप में कचहरी रोड स्थित ब्रिलियंट ग्रुप जबकि सह प्रयोजक के रूप में नेपुरा बेरौंटी स्थित के.के. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन,नेपुरा सिलाव स्थित कैंब्रिज स्कूल, सोहसराय स्थित किसान कॉलेज,सलेमपुर स्थित केएसटी कॉलेज,गढ़ पर स्थित नालंदा कॉलेज, स्थानीय स्टेशन रोड स्थित नालंदा शोध संस्थान,नालंदा स्थित महाबोधी कॉलेज,कागजी मोहल्ला स्थित रोजमेरी लैंड पब्लिक स्कूल,कागजी मोहल्ला स्थित सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल,पतासंग स्थित नालंदा विद्या मंदिर, पुष्पांजलि ग्रुप ऑफ मैनेजमेंट, करायपरशुराय प्रखंड के दीरीपर स्थित ग्रामीण इंटरमीडिएट महाविद्यालय, एमजी रोड स्थित विकास कोचिंग इंस्टीट्यूट, कमरूद्दीनगंज स्थित माइक्रो कंप्यूटर इंस्टीट्यूट एवं कचहरी रोड स्थित एसआर बजाज महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें