Advertisement
किसी की दया नहीं, अपने बलबूते आगे बढ़ेगा बिहार
बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नालंदा जिले में दो महत्वपूर्ण संस्थानों उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय और एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, इस्लामपुर का उद्घाटन किया. नूरसराय उद्यान महाविद्यालय में उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार आगे बढ़ेगा और इसके आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता. बिहार किसी […]
बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नालंदा जिले में दो महत्वपूर्ण संस्थानों उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय और एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, इस्लामपुर का उद्घाटन किया. नूरसराय उद्यान महाविद्यालय में उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार आगे बढ़ेगा और इसके आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता. बिहार किसी की दया पर नहीं, बल्कि अपने बलबूते आगे बढ़ेगा. बिहारियों के कठिन परिश्रम के बल पर विकास का सफर तय होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के लोगों के प्यार-मुहब्बत व सहयोग से सूबे का विकास होगा. पहले हम हर चीज के लिए दूसरे राज्यों पर आश्रित रहते थे, अब सब कुछ यहीं हो रहा है. अब हमें अपनी क्षमता को केवल पहचानने की जरूरत है. इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नालंदा विश्वविद्यालय, उद्यान महाविद्यालय, नर्सिग कॉलेज आदि अब सूबे में ही खोले जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय के पास ही आइटीसी की स्थापना की जायेगी. इसके लिए जगह चिह्न्ति है. इसके अलावा राजगीर में ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक खेल परिसर का निर्माण कराया जायेगा.
इस खेल परिसर में राज्य स्तर के अलावा राष्ट्रीय स्तर के खेल भी आयोजित होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे की 76 फीसदी आबादी कृषि पर आश्रित है. इनके विकास के बिना सूबे का विकास संभव नहीं है. कृषि की तरक्की के लिए उद्यान का विकास किसी की दया भी जरूरी है. इसी उद्देश्य से 2006 में नूरसराय में उद्यान महाविद्यालय की स्थापना करने का निर्णय लिया गया था.
सीएम ने कहा कि मैं देश का कृषि मंत्री भी रह चुका हूं. उस समय कृषि वैज्ञानिक रिले फॉर्मिग की जरूरत महसूस की थी. मगर बिहार के किसान पहले से ही रिले फॉर्मिग करते आ रहे हैं. मौसम के बदले मिजाज का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जगह एक जैसी बारिश नहीं हो रही है. इससे धान की रोपनी बाधित है. किसानों का बिचड़ा तैयार है.
इसके लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर किसानों को डीजल अनुदान की राशि बांटने का आदेश दिया गया है. उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय द्वारा किये जा रहे शोध कार्यो का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय द्वारा किसानों को प्रशिक्षण व सलाह भी उपलब्ध कराया जायेगा. अब 50 हजार किसानों को लाभान्वित किया गया है.
धान व आलू के उत्पादन में विश्व रिकॉर्ड बनाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने किसानों की हौसलाअफजाई की. मुख्यमंत्री ने कृषि के क्षेत्र में महिलाओं की अहम भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि महिलाएं भी अहम भागीदारी का निर्वहन कर रही हैं. उन्होंने सभी लोगों के सहयोग से 76 फीसदी आबादी की तरक्की करने का आह्वान किया.
इस अवसर पर सीएम ने उद्यान महाविद्यालय द्वारा जैविक विधि पर लिखी किताब का विमोचन भी किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की. कार्यक्रम को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधायक हरिनारायण सिंह, भाजपा विधायक एसएन आर्या ने भी संबोधित किया. अतिथियों का स्वागत बिहार कृषि विवि, सबौर के कुलपति मेवालाल चौधरी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement