बिहारशरीफ : सिलाव प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भदारी के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को छात्रवृत्ति, पोशाक की राशि नहीं मिलने व मिड डे मील बंद रहने पर जम कर हंगामा किया.
छात्रों की हंगामें की सूचना मिलते ही मामले की जांच करने के लिए आये कार्यक्रम पदाधिकारी व साधन सेवी को नाराज छात्रों ने विद्यालय में बंधक बना लिया. विद्यालय के बच्चे व उनके अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेश चौधरी द्वारा छात्र-छात्राओं को न तो छात्रवृत्ति की राशि और न ही पोशाक की राशि दी जाती है.
यहां तक कि विद्यालय में मिड डे मील भी नहीं बनाया जाता है. इसकी शिकायत विद्यालय के बच्चों ने साथ अभिभावकों ने डीएम से भी की. इसी शिकायत के आलोक में कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा व जिला साधन सेवी कृष्ण कुमार सुंदरम शनिवार को विद्यालय पहुंचे थे.
जांच करने आये दोनों पदाधिकारी मामले को रफा-दफा करने का प्रयास करने लगे. इससे बच्चों के साथ अभिभावकों को गुस्सा आ गया और उन लोगों ने दोनों अधिकारियों को विद्यालय के ही एक कमरे में बंद कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही सिलाव के बीडीओ सह अंचलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार व थानाध्यक्ष संतोष कुमार विद्यालय पहुंचे.
उन्होंने विद्यालय के नाराज छात्रों व उनके अभिभावकों को समझा-बुझा कर शांत कराया. बीडीओ व थानाध्यक्ष ने छात्रों को आश्वासन दिया कि आप लोगों की मांग जायज है. इसकी सूचना डीएम को दी जा रही है. मामले की जांच कर दोषी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.