36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर मलमास मेले में स्वास्थ्य महकमा रहेगा अलर्ट

बिहारशरीफ ( नालंदा ). 17 जून से शुरू हो रहे राजगीर मलमास मेले में जिले का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट रहेगा. दूर-दूर से मेला देखने पहुंच रहे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत महसूस होने पर उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. इसके लिए पूरे मेला क्षेत्र में जगह- जगह स्वास्थ्य कैंप […]

बिहारशरीफ ( नालंदा ). 17 जून से शुरू हो रहे राजगीर मलमास मेले में जिले का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट रहेगा. दूर-दूर से मेला देखने पहुंच रहे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत महसूस होने पर उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
इसके लिए पूरे मेला क्षेत्र में जगह- जगह स्वास्थ्य कैंप लगाया जायेगा. स्वास्थ्य कैंप में तैनात चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं या नहीं, इसकी निगरानी के लिए दो टीम गठित की गयी है. मेले में कुल 36 चिकित्सक एवं 90 पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह सभी मेला क्षेत्र में लगाये गये स्वास्थ्य कैंप में शिड्यूल के अनुसार कार्य करेंगे.
126 चिकित्साकर्मी होंगे प्रतिनियुक्त
पूरे मेला क्षेत्र में जगह – जगह लगाये गये स्वास्थ्य कैंप के बेहतर संचालन के लिए कुल 36 चिकित्सक सहित 90 पारा मेडिकल स्टाफ प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. सभी प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में शिड्यूल के अनुसार ड्यूटी के लिए उपलब्ध होंगे. पारा मेडिकल स्टाफ में नर्स, कंपाउंडर, ड्रेसर सहित अन्य चतुर्थवर्गीय कर्मी शामिल होंगे.
कुल पांच जगहों पर लगेंगे कैंप
राजगीर मलमास मेला क्षेत्र में कुल पांच जगहों पर स्वास्थ्य कैंप लगाया जायेगा. राजगीर के किला मैदान, मेला थाना, कुंड परिसर, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर यह स्वास्थ्य कैंप लगाया जायेगा. सभी स्वास्थ्य कैंप में कई आवश्यक व जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध होंगी. मेला क्षेत्र में एंबुलेंस वाहन भी उपलब्ध होगा, ताकि आपात स्थिति में उसे राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल या फिर सदर अस्पताल पहुंचाया जा सके.
निगरानी के लिए दो टीमें गठित
मेला क्षेत्र में लगाये गये कुल पांच स्वास्थ्य कैंपों की निगरानी के लिए दो टीमें गठित की गयी हैं. एक टीम में जिलास्तरीय पांच स्वास्थ्य पदाधिकारी होंगे, जिसमें सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र नारायण, सीएस कार्यालय में पदस्थापित डॉ विद्या सागर प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राजेंद्र चौधरी, जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार एवं डीपीएम डॉ ज्ञानेंद्र शेखर शामिल हैं. इसी प्रकार दूसरे गठित तीन सदस्यीय टीम में डॉ अजीत रंजन सिन्हा, डॉ अनिल कुमार एवं डॉ विमलेंदु कुमार सिन्हा शामिल हैं.
यह दोनों गठित टीमें प्रतिदिन मेला क्षेत्र में लगे स्वास्थ्य कैंपों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट सीएस कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे.
मलमास में कृषि विभाग भी लगायेगा स्टॉल : राजगीर के प्रसिद्ध मलमास मेला में कृषि विभाग द्वारा भी स्टॉल लगाये जायेंगे. इसकी जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी बैद्यनाथ रजक ने बताया कि इस मेला में ग्राम श्री मेले के अलावा उद्यान विभाग, प्लांट प्रोटेक्शन, मिट्टी जांच व आत्मा नालंदा के स्टॉल लगाये जायेंगे. मेले में आनेवाले किसानों को कृषि संबंधी उन्नत खेती की जानकारी देने की व्यवस्था की जायेगी.
फलहारी बाबा ध्वजारोहण कर धार्मिक मेले का करेंगे विधिवत उद्घाटन
बिहारशरीफ (नालंदा) : प्रत्येक तीन वर्ष पर आयोजित होनेवाले मलमास मेले की शुरुआत 17 जून को धार्मिक अनुष्ठान व मंत्रोच्चर के बीच किया जायेगा. करपात्री अगिAहोत्री परमहंस स्वामी चिदात्मन जी महाराज उर्फ फलहारी बाबा द्वारा मलमास मेले की शुरुआत राजगीर स्थित ब्रह्मकुंड परिसर में ध्वजारोहण के साथ की जायेगी.
इस मौके पर अयोध्या के महंत सिया किशोरी शरण जी, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा, मथुरा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री नवीन नागर चतुर्वेदी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व संत समाज के लोग मौजूद रहेंगे. पंडा समिति की ओर से इस धार्मिक अनुष्ठान में शिरकत के लिए ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, स्थानीय विधायक सत्यदेव नारायण आर्य, डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा, डीएम बी कार्तिकेय, एसपी डॉ सिद्धार्थ, डीडीसी रचना पाटील आदि को भी आमंत्रित किया गया है.
धार्मिक अनुष्ठान को भी सुबह 6:30 बजे से तीर्थ पूजन आठ बजे पूर्वाह्न् से धर्म यात्रा, 8:30 बजे पूर्वाह्न् ध्वजारोहण एवं नौ बजे पूर्वाह्न् से अतिथियों का संबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. पंडा समिति की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार इस बार अधिमास के दौरान चार मुख्य शाही स्नान का कार्यक्रम है. मुख्य शाही स्नान में विभिन्न अखाड़ों के साधु व संत भाग लेंगे. प्रत्येक मुख्य शाही स्नान के अवसर पर महाआरती का आयोजन किया जायेगा.
मुख्य शाही स्नान का कार्यक्रम
प्रथम – 28.6.15 – आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी
द्वितीय- 02.7.15 – आषाढ़ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा
तृतीय- 12.7.15 – आषाढ़ कृष्ण पक्ष एकादशी
चतुर्थ- 16.7.15 -आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें