24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनू का फैमिली गैंग दरभंगा में बसा रखा था डेरा

पुलिस के लिए चुनौती बना मो.जफर उर्फ सोनू इन दिनों दरभंगा में अपनी फैमिली गैंग के साथ डेरा बसा रखा था.दिखावे के लिए तो वह वहां दिन में कपड़े का व्यवसाय किया करता था,लेकिन सही में इसके आड़ में वह बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था.उसकी तीन बीवी लाइनर का काम किया […]

पुलिस के लिए चुनौती बना मो.जफर उर्फ सोनू इन दिनों दरभंगा में अपनी फैमिली गैंग के साथ डेरा बसा रखा था.दिखावे के लिए तो वह वहां दिन में कपड़े का व्यवसाय किया करता था,लेकिन सही में इसके आड़ में वह बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था.उसकी तीन बीवी लाइनर का काम किया करती थी.
बिहारशरीफ : अपने लिविंग ऑफ स्टैंडर्ड के बल पर पांच-पांच शादियां करने वाला मो जफर उर्फ सोनू इन दिनों अपने फैमिली गैंग के साथ दरभंगा में डेरा बसा रखा था. यह वही शातिर है,जिसकी गिरफ्तारी को लेकर झारखंड सहित तीन राज्यों की पुलिस इसकी खोज में अभी तक पसीना बहा रही है. पुलिस ने इसकी खोज को लेकर सोशल मीडिया का भी सहारा ले रखा है,लेकिन आज तक यह पुलिस की पकड़ में नहीं आया.
मुख्य रूप से लूट व चोरी के बड़े कारनामों को दांये हाथ का खेल समझने वाला यह शख्स पिछले एक साल से दरभंगा में अपनी तीन पत्नियों के साथ चोरी की बड़ी घटनाओं का अंजाम दे रहा था.इसकी तीनों बीवी वहां लाइनर का काम किया करती थी. दिन में कपड़े की फेरी लगा कर संभावित स्थानों की रेकी किया करती थी.इसका खुलासा दरभंगा पुलिस ने किया है. दरभंगा में एक बड़ी चोरी की घटना में पुलिस ने इसकी तीन बीवी नाजनी परवीन,रोशनी परवीन व यासमीन परवीन को लाखों के चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया.वहां भी यह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा.इस गिरफ्तारी में इसका खासमखास शहर के गगन दीवान मुहल्ला निवासी फैयाज उर्फ जुरावन भी दरभंगा पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
सोनू के ठिकाने पर दो वर्ष हुई थी बड़ी छापेमारी,लाखों का सामान हुआ था बरामद
दो वर्ष पूर्व तत्कालीन नगर इंस्पेक्टर मुंद्रिका प्रसाद के नेतृत्व में शहर के बड़ी दरगाह के पास इसके अपने घर में पुलिस ने बड़ी छापेमारी की थी,तब के समय इसके ठिकाने से करीब दस लाख के आभूषण सहित दूसरे कीमती सामान की बरामदगी की गयी थी.इसने पांच शादियां कर रखी थी,एक बीवी इसे छोड़ कर चली गयी,जबकि दूसरी का देहांत हो चुका है.तीन पत्नी को यह अभी भी यह अपने पास रखता है.
बीवी को देता था चोरी की ट्रेनिंग
एक जानकार ने बताया कि यह अपनी बीवी को चोरी का ट्रेनिंग दिया करता था.महंगे कपड़े,गले में सोने के चैन,ब्रांडेड कंपनियों के जूते का शौकीन सोनू अपनी पत्नी के पीछे भी अच्छी रकम खर्च किया करता था.चोरी को लेकर प्रशिक्षण के तौर पर इसने अपनी पत्नी को दुकान के ताले तोड़ना,रोशन दान में घुसने सहित कई अहम जानकारियां दे रखी थी
नहीं रखता है अपने पास मोबाइल
मजे की बात यह है कि सोनू अपने पास कोई मोबाइल फोन नहीं रखता है.गैंग में शामिल दूसरे लड़के इसके मैसेज को इसके घर तक पहुंचाने का काम किया करते थे.इसने अपनी पत्नी को भी मोबाइल फोन से कन्नी काटने की हिदायत दे रखी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें