9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाइन फ्लू से मुकाबले के लिए सदर अस्पताल तैयार

बिहारशरीफ : स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग न सिर्फ अलर्ट है बल्कि इस बीमारी से निपटने के लिए सदर अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराया गया है. हालांकि जिले के किसी भी क्षेत्र से अब तक स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक भी संदिग्ध मरीज का पता नहीं चल […]

बिहारशरीफ : स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग न सिर्फ अलर्ट है बल्कि इस बीमारी से निपटने के लिए सदर अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराया गया है. हालांकि जिले के किसी भी क्षेत्र से अब तक स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक भी संदिग्ध मरीज का पता नहीं चल सका है.
बावजूद इस बीमारी की रोकथाम के लिए सार्वजनिक जगह पर प्रचार- प्रसार कराया जा रहा है. सदर अस्पताल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की बेहतर चिकित्सा के लिए छह बेड का एक स्पेशल आइशोलेशन वार्ड बनाया गया है. साथ ही इस वार्ड में पर्सनल प्रोटेक्टिव कीट व ट्रिपल लेयर मास्क सहित उपयोगी दवा ‘ ओसेलटामिभिर 75 एमजी ’ भी उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावे अगर किसी व्यक्ति में स्वाइन फ्लू के संभावित लक्षण दिखने पर उसके ब्लड का सैंपल लेकर जांच के लिए आरएमआरआइ, पटना भेजे जाने की सुविधा उपलब्ध कराया गया है.
स्वाइन फ्लू के प्रारंभिक लक्षणों, इसकी रोकथाम एवं इलाज के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र नारायण एवं सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रियरंजन को पटना में आयोजित वर्कशॉप में प्रशिक्षित किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें