13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 किसान आज होंगे सम्मानित

बिहारशरीफ (नालंदा) : जिले के 11 प्रगतिशील किसानों को सोमवार को सम्मानित किया जायेगा. बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के तृतीय स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय द्वारा इन किसानों को कृषि के क्षेत्र कें बेहतर उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जायेगा. इन किसानों का चयन कृषि विज्ञान केंद्र, हरनौत द्वारा किया गया है. केवीके, हरनौत के […]

बिहारशरीफ (नालंदा) : जिले के 11 प्रगतिशील किसानों को सोमवार को सम्मानित किया जायेगा. बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के तृतीय स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय द्वारा इन किसानों को कृषि के क्षेत्र कें बेहतर उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जायेगा. इन किसानों का चयन कृषि विज्ञान केंद्र, हरनौत द्वारा किया गया है.

केवीके, हरनौत के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व में जिले के 11 किसानों का दल रविवार को सबौर, भागलपुर के लिए रवाना हो गया. सबौर में जिले के चार किसानों का प्रजेंटेशन होगा. बिंद के किसान संजीव कुमार, सोहडीह के किसान राकेश कुमार, मशरूम स्पॉन उत्पादक राजगीर की मधु पटेल हिलसा के किसान आर एल सिन्हा खेती में उपलब्धियों पर प्रजेंटेशन देंगे.

कृषि विश्वविद्यालय सबौर के इस स्थापना दिवस में सूबे के सभी जिले के प्रगतिशील किसान शरीक होंगे. वहां इन किसानों को कृषि विश्वविद्यालय की उन्नत तकनीक से अवगत भी कराया जायेगा. कृषि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर किसानों को सम्मानित करने का उद्देश्य किसानों को सम्मान देते हुए उनके गुणों को उजागर करना है. किसानों ने अपनी उपलब्धियों को एकदूसरे किसानों के बीच आदानप्रदान का मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें