13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पवृष्टि से उत्पन्न स्थिति से निबटने की पहल

बिहारशरीफ (नालंदा) : मुख्य सचिव एके सिन्हा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में संचालित विकास कार्यो की समीक्षा के साथ ही अल्पवृष्टि से उत्पन्न सूखे की स्थिति से निपटने के लिए जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार को आवश्यक दिशा–निर्देश दिया. फसलों को बचाने के लिए किसानों को प्रति एकड़ 250 रुपये डीजल […]

बिहारशरीफ (नालंदा) : मुख्य सचिव एके सिन्हा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में संचालित विकास कार्यो की समीक्षा के साथ ही अल्पवृष्टि से उत्पन्न सूखे की स्थिति से निपटने के लिए जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार को आवश्यक दिशानिर्देश दिया.

फसलों को बचाने के लिए किसानों को प्रति एकड़ 250 रुपये डीजल अनुदान की घोषणा करते हुए बताया गया कि इस मद में जिले के लिए 3 करोड़ 12 लाख 75 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसमें से 1 करोड़ 7 लाख 89 हजार 875 रुपये का आवंटन प्राप्त हो गया है.

आवंटित राशि की निकासी एवं वितरण के लिए सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है. डीजल अनुदान के अनुश्रावण का दायित्व प्रखंड स्तर पर बीडीओ, अनुमंडल स्तर पर एसडीओ एवं जिला स्तर पर डीडीसी को जिम्मेवारी दी गयी है. इसके अलावा प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी भी इस कार्य में निगरानी करेंगे.

फसलों को बचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से प्रात: 9 बजे से 5 बजे पूर्वाहन तक यानी 8 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश सभी विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिया गया है. वहीं खराब राजकीय नलकूपों को अविलंब चालू कराने का निर्देश नलकूप विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है.

विद्युत दोष वाले राजकीय नलकूपों को ठीक कराने का निर्देश विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिया गया है. खाद्य सुरक्षा बिल पारित हो जाने के बाद खाद्य सुरक्षा को लागू करने के लिए आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर उपविकास आयुक्त बी. कार्तिकेय, अपर समाहर्ता रामचंद्र प्रसाद सहित संबंधित विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें