11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 केंद्रों पर होगी परीक्षा

बिहारशरीफ : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा शहर के 23 केंद्रों पर रविवार को होगी. इस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी है. परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं स्टैटिक पुलिस बल की तैनाती की की […]

बिहारशरीफ : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा शहर के 23 केंद्रों पर रविवार को होगी. इस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी है.

परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं स्टैटिक पुलिस बल की तैनाती की की गयी है. गश्ती दल का भी गठन किया गया.

परीक्षा के दौरान मटरगश्ती करने, किसी प्रकार का घातक हथियार लेकर चलना निषेध कर दिया गया. परीक्षार्थी मोबाइल परीक्षा केंद्र में नहीं ले जायेंगे. इसके अलावा परीक्षा केंद्र के आसपास लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी. सदर एसडीओ द्वारा जारी निषेधाज्ञा परीक्षा केंद्रों के आसपास 27 28 जुलाई को जारी रहेगी.

* परीक्षा के लिए बनाये गये केंद्र

नालंदा कॉलेजिएट, नालंदा कॉलेजिएट प्लस टू विद्यालय, सोगरा उच्च विद्यालय, एस.एस. बालिका उच्च विद्यालय, सोगरा कॉलेज आदर्श उच्च विद्यालय, किसान कॉलेज, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज, मॉडल मध्य विद्यालय, पीएल साहू उच्च विद्यालय, नेशनल उच्च विद्यालय, आरपीएस स्कूल, सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल, पीएमएस कॉलेज, केएसटी कॉलेज, राजकीय गर्ल्‍स मिडिल स्कूल, नालंदा महिला कॉलेज, टाउन हाई स्कूल, जवाहर कन्या उच्च विद्यालय, आशा मेमोरियल स्कूल, राजकीय उच्च विद्यालय बड़ी पहाड़ी, सदानंद कॉलेज, कैंब्रिज स्कूल, पकड़पुरा आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें