7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भटिंडा में जिले के दो किसान सम्मानित

बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा के दो किसानों नीतीश कुमार व सुमंत कुमार को पंजाब के भटिंडा में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शुक्रवार को सम्मानित किया है. भटिंडा में ‘खेती विरासत मिशन’ द्वारा आयोजित ‘नेचुरल फार्मिग इंवायरमेंटल वेजीटेबुल’ कार्यक्रम में नालंदा के धान के उत्पादन में रिकॉर्ड बनानेवाले सुमंत कुमार व आलू के […]

बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा के दो किसानों नीतीश कुमार व सुमंत कुमार को पंजाब के भटिंडा में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शुक्रवार को सम्मानित किया है.

भटिंडा में ‘खेती विरासत मिशन’ द्वारा आयोजित ‘नेचुरल फार्मिग इंवायरमेंटल वेजीटेबुल’ कार्यक्रम में नालंदा के धान के उत्पादन में रिकॉर्ड बनानेवाले सुमंत कुमार व आलू के उत्पादन में रिकॉर्ड बनानेवाले नीतीश कुमार को पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने किया था. उद्घाटन के बाद श्री बादल को जब बताया गया कि धान व आलू का रिकॉर्ड उत्पादन करनेवाले नालंदा के किसान सुमंत कुमार व नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये हैं, तो उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों किसानों को सम्मानित किया व उनसे रिकॉर्ड बनाने के बारे में जानकारी प्राप्त की.

इस कार्यक्रम में बिहार के तीन किसानों व एक बेहतर कंपेनर को सम्मानित किया गया. धान में नालंदा के सुमंत कुमार, आलू में नीतीश कुमार के अलावे मुजफ्फरपुर के किसान मनोज कुमार को बागमानी में उपलब्धि के कारण सम्मानित किया गया. इसके अलावा बेहतर कंपेनर के लिए पटना के बबलू कुमार को भी सम्मानित किया गया. तीन दिवसीय इस कार्यशाला को नालंदा के किसान सुमंत कुमार एवं नीतीश कुमार संबोधित भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें