20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीसरे दिन भी विद्यालय में लटका रहा ताला

* डीइओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण * ग्रामीणों ने की थी विद्यालय में तोड़फोड़ बरबीघा (नालंदा) : शनिवार को प्रखंड के सर्वा बुनियादी विद्यालय में छट्ठे वर्ग की 11 वर्षीया छात्र के साथ छेड़खानी का आरोप लगा कर आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया था. विद्यालय उपस्कर की तोड़-फोड़ एवं सहायक शिक्षक पर […]

* डीइओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण

* ग्रामीणों ने की थी विद्यालय में तोड़फोड़

बरबीघा (नालंदा) : शनिवार को प्रखंड के सर्वा बुनियादी विद्यालय में छट्ठे वर्ग की 11 वर्षीया छात्र के साथ छेड़खानी का आरोप लगा कर आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया था. विद्यालय उपस्कर की तोड़-फोड़ एवं सहायक शिक्षक पर जानलेवा हमले के बाद खौफजदा शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश ले लिया है. हालांकि, पीड़ित छात्र के बयान एवं उसके परिजनों के द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अलावा विद्यालय प्रधान राम किशोर सिंह के द्वारा भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

छात्र के द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सहायक शिक्षक जमुना सिंह को जेल भेजने के बाद जमानत दे दी गयी है. वहीं, उग्र प्रदर्शन एवं तोड़-फोड़ के बाद सात नामजदों के साथ-साथ 300 अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सूत्रों की मानें तो प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद स्थिति तनावपूर्ण है, जिससे विद्यालय में पदस्थापित कोई भी शिक्षक हिंसक वारदात की आशंका से कार्य नहीं कर पा रहा है.

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जयदेव महतो ने बताया कि बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी श्यामनंद चौधरी ने सर्वा बुनियादी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था, जहां कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं था और विद्यालय बंद था. जयदेव महतो ने बताया कि विभागीय स्तर पर विद्यालय में पठन-पाठन शुरू कराने का प्रयास जारी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel