Advertisement
नानी का इलाज कराने आयी लड़की लापता
छपरा से आयी थी महावीर कैंसर संस्थान फुलवारीशरीफ : महावीर कैंसर संस्थान में नानी के इलाज कराने पहुंची 14 साल की लड़की लापता हो गयी. काफी खोजबीन के बाद जब लड़की का कोई सुराग नही मिला, तो फुलवारीशरीफ थाने में परिजनों ने लापता होने का मामला दर्ज कराया गया. हालांकि , परिजनों ने लड़की को […]
छपरा से आयी थी महावीर कैंसर संस्थान
फुलवारीशरीफ : महावीर कैंसर संस्थान में नानी के इलाज कराने पहुंची 14 साल की लड़की लापता हो गयी. काफी खोजबीन के बाद जब लड़की का कोई सुराग नही मिला, तो फुलवारीशरीफ थाने में परिजनों ने लापता होने का मामला दर्ज कराया गया. हालांकि , परिजनों ने लड़की को बहला-फुसला कर अपहरण कर लिए जाने की आशंका भी जाहिर की है.
इधर, थानेदार अब्दुल गफ्फार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की के मोबाइल नंबर का लोकेशन के आधार पर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार छपरा के लोहरा थाना निवासी फुल कुमारी देवी पिछले एक माह से महावीर कैंसर संस्थान में इलाज करा रही थीं. उनके साथ में देख-रेख के लिए उनकी 14 वर्षीया नतिनी अपनी मां गुड़िया देवी के साथ रह रही थी. लड़की की मां गुड़िया के अनुसार सोमवार की सुबह सात बजे महावीर कैंसर संस्थान के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर नंबर लगाने गयी थी तब से अचानक लापता हो गयी.
परिजनों ने काफी देर बाद भी लड़की के वापस नहीं लौटने पर काउंटर पर जानकारी ली, तो वहां लड़की के संबंध में कोई जानकारी नही मिल सकी. इसके बाद अपने सगे-संबंधियों के यहां लड़की की तलाश की. परिजनों ने थक-हार कर फुलवारीशरीफ थाने में मंगलवार की शाम लड़की के लापता होने का मामला दर्ज करा दिया. डीएसपी इम्तेयाज अहमद ने बताया की लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement