Advertisement
14 जगहों पर अलाव की व्यवस्था
बिहारशरीफ : कड़ाके की पड़ रही ठंड से गरीबों का जीना मुहाल हो रहा है. तन पर फटे व पुराने कपड़ों की किसी तरह जुगाड़ कर गरीब परिवार ठंड से बचने के लिए जूझ रहे हैं. सबसे ज्यादा खराब स्थिति सड़क किनारे तंबू- टेंट तान कर रह रहे गरीब तबके के परिवारों की है. जब […]
बिहारशरीफ : कड़ाके की पड़ रही ठंड से गरीबों का जीना मुहाल हो रहा है. तन पर फटे व पुराने कपड़ों की किसी तरह जुगाड़ कर गरीब परिवार ठंड से बचने के लिए जूझ रहे हैं. सबसे ज्यादा खराब स्थिति सड़क किनारे तंबू- टेंट तान कर रह रहे गरीब तबके के परिवारों की है.
जब इनके झोपड़े से ठंडी बयार बहती है तो इनका दर्द कई गुणा बढ़ जा रहा है. रविवार को शहर के कई इलाकों में सड़क किनारे बने झुग्गी- झोपड़ी में रह रहे गरीब परिवारों की सुध ली गयी तो इस सत्य से सामना हुआ. इन झोपड़ी में रह रहे बच्चे जमीन पर वहीं बाहर चहलकदमी कर रहे थे. नंगे पांव एवं शरीर पर गरम कपड़ों के अभाव में भी यह बच्चे ठिठुर रहे थे. जब सवा ग्यारह बजे के पास हल्की धूप खिली तो इनके चेहरे भी खिल उठे.
आश्रय के लिए दो रैन बसेरा:शहर में कई ऐसे गरीब परिवार हैं जिन्हें तन छिपाने के लिए संध्या ढ़लते ही ठंड से बचाव एवं सिर छिपाने के लिए जगह की जरूरत होती है. जब बीते 16 दिसंबर को नगर निगम प्रशासन ने ऐसे गरीब परिवारों के लिए पूर्व से बने दो रैन बसेरा को नगर निगम ने चालू कराया तो इससे लोगों में खुशी छा गयी. बताते चलें कि स्थानीय रामचंद्रपुर स्थित पटना बस स्टैंड परिसर एवं स्थानीय कारगिल चौक के समीप बने कारगिल बस स्टैंड में पूर्व से बने दो रैन बसेरा को साफ- सुथरा एवं रंग रोगन कर इसे चालू कर दिया गया है.
ठंड में राहत के लिए अलाव:ठंड से कांप रहे लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा शहर के चौदह पमुख चौक – चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. निगम प्रशासन द्वारा इन जगहों पर अलाव की व्यवस्था किये जाने से लोगों विशेषकर गरीब तबके से जुड़े लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है.
इन जगहों पर अलाव की व्यवस्था: देवी सराय, पटना बस स्टैंड, भरावपर, हॉस्पिटल चौराहा,सोहसराय चौक, अंबेर चौराहा,खंदकपर चौराहा,पुलपर चौराहा,राजगीर मोड़ चौराहा,भरावपर मछली मार्केट,बड़ी पहाड़ी चौराहा, सब्जी बाजार मोड़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement