19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावापुरी मेडिकल कॉलेज होगा वाइफाइ युक्त

गिरियक (नालंदा) : संसाधनों के अभाव में जो छात्र दिल लगा कर पढ़ाई करता है वही छात्र आगे चल कर अच्छा कर देश का नाम रौशन करता है. शिक्षक जो पढ़ाते है वह तो सप्लीमेंट्री होता है, लेकिन जो पुस्तक से पढ़ा जाता है वही सच्ची पढ़ाई होती है और एक मजबूत नींव को जन्म […]

गिरियक (नालंदा) : संसाधनों के अभाव में जो छात्र दिल लगा कर पढ़ाई करता है वही छात्र आगे चल कर अच्छा कर देश का नाम रौशन करता है. शिक्षक जो पढ़ाते है वह तो सप्लीमेंट्री होता है, लेकिन जो पुस्तक से पढ़ा जाता है वही सच्ची पढ़ाई होती है और एक मजबूत नींव को जन्म देती है.

उक्त बातें शुक्रवार को पावापुरी में बन रहे नवनिर्मित वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान के मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में प्रथम एवं द्वितीय सत्र के मेडिकल छात्र-छात्राओं के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने निरीक्षण के दौरान कही. श्री मेहरोत्रा ने कहा कि जहां आप मेडिकल की पढ़ाई करने आये हैं वह बिल्कुल ही नवनिर्मित है, लेकिन कुछ ही समय में यह मेडिकल कॉलेज अन्य मेडिकल कॉलेजों से कहीं ज्यादा सुपर होगा.
आज भले ही आप लोगों को पढ़ाई के संसाधनों में कमी नजर आ रही है. लेकिन आगे चल कर यही मेडिकल कॉलेज राज्य में सभी संसाधनों से युक्त होगा और यहां से एक से बढ़ कर एक चिकित्सक बन कर निकल सकेंगे. निरीक्षण के पूर्व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण एवं अध्यापन संबंधी बिंदुओं पर विशेष चर्चा की.
इस चर्चा के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ जेके दास से सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श के बाद छात्र-छात्राओं के साथ भी एक अलग से बैठक की, जिसमें छात्रों से मेडिकल कॉलेज के संसाधनों की कमियों के बारे में भी जानकारी ली. इस मौके पर छात्रों ने विशेष रूप से आउटडोर चालू करने एवं अन्य संसाधनों की कमियों को अविलंब दूर करने की मांग की.
इस पर स्वास्थ्य सचिव ने सारी कमियों को जल्द दूर करने का आश्वासन देते हुए पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की सलाह दी. छात्रों ने कैंपस में कंप्यूटर, इंटरनेट नहीं चलने की शिकायत पर कॉलेज के प्राचार्य से पूरे कॉलेज कैंपस को वाईफाई से जोड़ने के लिए एयरटेल या अन्य दूसरे नेटवर्किंग कंपनियों से बात करने का आदेश दिया. साथ ही होस्टल, डाइनिंग, लाइब्रेरी से छात्रों ने संतुष्टि जाहिर की और बिजली 24 घंटे मुहैया कराने की मांग की.
श्री मेहरोत्रा ने छात्रों को जानकारी दी कि प्रथम सत्र के लिए छात्र के लिए 60 लाख रुपये लाइब्रेरी में पुस्तकों के लिए दिये जा चुके हैं और दूसरे सत्र के छात्रों के लिए भी जल्द ही 60 लाख रुपये मुहैया करा दिये जायेंगे. कर्मचारियों की कमी को जल्द दूर करने, कॉलेज के कंस्ट्रक्शन में और तेजी लाने की बात कही.
श्री मेहरोत्रा ने बताया कि कर्मचारियों की कमी जल्द ही पूरी कर ली जायेगी. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के क्लास रूम, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला सहित विभिन्न विभागों का भी जायजा लिया. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य जे.के. दास, डॉ ध्रुव कुमार, डॉ शर्फुद्दीन आलम, डॉ धीरज कुमार,अधीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ सर्वेश कुमार,डॉ पी.के. वर्मा सहित अन्य प्राध्यापक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें