Advertisement
नालंदा में गला दबा कर विवाहिता की हत्या
बिहारशरीफ (नालंदा) : संवेदनाओं से भरी छह माह की गर्भवती गोरी तीन वर्ष पूर्व ब्याही गयी थी. पिया संग ससुराल आते ही उसे अपने पति के अवैध संबंध की भनक लगी. इसका उसने पुरजोर विरोध किया. उसका यह विरोध उसे जान देकर चुकानी पड़ी. विक्षिप्त मानसिकता के घेरे में जैसे-तैसे तीन वर्ष काटने के बाद […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : संवेदनाओं से भरी छह माह की गर्भवती गोरी तीन वर्ष पूर्व ब्याही गयी थी. पिया संग ससुराल आते ही उसे अपने पति के अवैध संबंध की भनक लगी. इसका उसने पुरजोर विरोध किया. उसका यह विरोध उसे जान देकर चुकानी पड़ी. विक्षिप्त मानसिकता के घेरे में जैसे-तैसे तीन वर्ष काटने के बाद मंगलवार को दुनिया से रुखसत हो गयी. मंगलवार को उसकी हत्या गला दबा कर दी गयी. साक्ष्य को मिटाने को लेकर शव को भी आग के हवाले कर दिया गया था.
इस बात की भनक दीप नगर थानाध्यक्ष राजनंदन को लगी. पुलिस ने अधजले शव को जब्त कर लिया. पुलिस के भय से सभी आरोपित फरार हैं. गोरी की बुआ कमला देवी ने गोरी के पति पर अपनी एक करीबी महिला रिश्तेदार के साथ अवैध संबंध के होने का खुलासा किया है. गोरी आने दादा-दादी की गोद में पली-बढ़ी थी. गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के फेनागी गांव निवासी नाथुन केवट ने अपनी औकात से बढ़ कर जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र के तकिया गांव निवासी भगवान दास के पुत्र अनिरुद्ध केवट के साथ शादी करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement